- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी महिला आयोग की सदस्य ने कहा-लड़कियों को नहीं देना चाहिए मोबाइल, लंबी बात कर लड़कों के साथ भाग जाती हैं
यूपी महिला आयोग की सदस्य ने कहा-लड़कियों को नहीं देना चाहिए मोबाइल, लंबी बात कर लड़कों के साथ भाग जाती हैं
अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने नाबालिक लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है। हालांकि वो अपने इस बयान पर अडिग हैं और दावा करती हैं कि उन्होंने कोई गलत नहीं कहा है। उनका मानना है कि मोबाइल से लड़कों से बात करने के दौरान ही लड़कियां घर से भाग जाती हैं। इसलिए अभिभावकों को अपनी बेटियों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिए।

यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल चेक नहीं किए जाते। इसी कारण मां-बाप लड़कियों को मोबाइल न दें और अगर मोबाइल दें तो उनकी मॉनिटरिंग करें। इसमें मां की बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए। आज अगर बेटियां बिगड़ रही हैं, तो उसके लिए उनकी माताएं ही जिम्मेदार हैं।
मीना कुमारी ने कहा कि मोबाइल एक बड़ी समस्या बन गया है। लड़कियां घंटों तक मोबाइल पर लड़कों से बात करती हैं। लड़कों के साथ उठती-बैठती हैं। इतना ही नहीं वह लड़कों से मोबाइल से बात करते-करते घर से भाग जाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना कुमारी ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मैंने कहा कि नाबालिग लड़कियों के मोबाइल को चेक करना चाहिए, वह दिन में किससे बात करती हैं, यह मां-बाप को चेक करना चाहिए।
यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि मेरे पास कई ऐसे के केस आए हैं। जिसमें यह बातें सामने आई कि मोबाइल से बात करते-करते बेटी भाग गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।