- Home
- States
- Uttar Pradesh
- शादी के एक दिन पहले ही प्रेमी संग भाग गई विधायक की भांजी, बोली- मामा और भाई मुझे मार डालेंगे
शादी के एक दिन पहले ही प्रेमी संग भाग गई विधायक की भांजी, बोली- मामा और भाई मुझे मार डालेंगे
- FB
- TW
- Linkdin
करारी इलाके के इशाकपुर पथराकला गांव निवासी रीना चौधरी, विधायक लाल बहादुर चौधरी की सगी भांजी है। वो विधायक के प्रयागराज स्थित घर में रहकर बीएससी की पढ़ाई की है
रीना चौधरी गांव के ही गैर बिरादरी के धारा सिंह यादव से प्यार करती है। उसका प्रेमी धारा सिंह आठवीं तक पढ़ा है और गांव में रहकर पिता के साथ खेतीबारी में हाथ बंटाता है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी शादी कौशांबी निवासी एक प्राइमरी टीचर से तय कर दी।
शादी 24 मई को होनी थी। लेकिन इससे पहले 23 मई को रीना अपने प्रेमी धारा सिंह के साथ भाग गई। 28 मई को कानपुर में विजय नगर स्थित आर्य समाज की मंदिर में शादी कर ली। आरोप है कि शनिवार रात जब घर लौटे तो स्थानीय पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाने से ही प्रेमी युगल ने एक वीडियो जारी अपनी जान को खतरा बताया है। युवती ने अपने विधायक मामा और भाई पर आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि कभी भी हम दोनों की हत्या की जा सकती है।
एएसपी समर बहादुर ने कहा है कि युवक-युवती थाना करारी पुलिस की सुरक्षा में हैं। देर रात पुलिस के पास दोनों खुद ही अपनी बात रखने के लिए पहुंचे हैं। विधायक की भांजी होने के कारण डर हो सकता है। प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विधायक लाल बहादुर चौधरी ने कहा है कि इस तरह के किसी प्रकरण की जानकारी उन्हें नहीं है।