- Home
- States
- Uttar Pradesh
- घूमने गई थी सास, घर आते ही बहू ने सिखाया भयानक सबक, पुलिस भी दोनों के बीच की कहानी सुन हैरान
घूमने गई थी सास, घर आते ही बहू ने सिखाया भयानक सबक, पुलिस भी दोनों के बीच की कहानी सुन हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
बाह तहसील क्षेत्र के भाऊपुरा गांव निवासी 85 साल की बतखश्री अपनी विधवा बहू मुन्नी देवी (47) के साथ रहती हैं। उनके पुत्र कालीचरण का पहले ही निधन हो चुका है।
बताते हैं कि बतखश्री की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। वो अक्सर घर से बिना कुछ बताए गांव में घूमने निकल जाती हैं। परिवार वालों को उन्हें ढूंढना पड़ता है। ऐसा ही उसने एक दिन कर दिया।
सास के बाहर जाने की आदत से बहू मुन्नी देवी गुस्सा थी। आरोप है कि इसीलिए उसने सास की झाड़ू से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो मीडिया के हाथ लगा तो मामला तूल पकड़ लिया। दरअसल वीडियो में वृद्ध सास रोती-चीखती रही थी, लेकिन, बहू का दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बाह थाना प्रभारी विनोद कुमार वृद्धा के घर पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को बहू नहीं मिली। लेकिन, ग्रामीणों ने सास की मानसिक स्थिति के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। साथ ही पुलिस ने पीड़ित वृद्धा से बात की तो पुलिस को बयान दिया है कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है और वो कोई कार्रवाई नहीं चाहती है