- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जिस बाहुबली विधायक के बेटे को सब जगह तलाश रही थी यूपी पुलिस,वो जयपुर में शान से करता दिखा अपना निकाह
जिस बाहुबली विधायक के बेटे को सब जगह तलाश रही थी यूपी पुलिस,वो जयपुर में शान से करता दिखा अपना निकाह
लखनऊ (Uttar Pradesh) । बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के जिस बेटे को पुलिस तलाशने का दावा कर रही है, वो पूरी शान से अपनी निकाह कर रहा है। जिसकी अब तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। बताते चले कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर लखनऊ पुलिस से 25 हजार का घोषित है ईनाम किया है।

बाहुबली नेता और मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की लखनऊ पुलिस तलाश करने का दावा कर रही है। इसके लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्बास अंसारी पर हजरतगंज कोतवाली में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने व एक ही लाइसेंस पर कई असलहे रखने के मामले में एफआइआर दर्ज है।
इनामी अब्बास अंसारी के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तस्वीरें जयपुर की हैं। जहां अब्बास अंसारी ने निकाह किया।
मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बताते चले कि इससे पहले जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस की टीम ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में अवैध भवन पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद अब्बास और उमर अंसारी पर सितंबर 2020 में इनाम घोषित किया गया था।
बताते चले कि अब्बास अंसारी को 8 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुआ फिलहाल पुलिस का कहना है कि फोटो की जांच की जा रही है। अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि तस्वीरें सही है या नहीं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।