- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, कहा- 5 साल पहले पूजा करते समय लगता था डर, देखें फोटोज
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, कहा- 5 साल पहले पूजा करते समय लगता था डर, देखें फोटोज
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। उन्होंने दौरे के तीसरे दिन मान सरोवर शिव मंदिर का लोकार्पण किया और रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण परियोजना का भी उद्घाटन किया। इस बीच सीएम योगी ने कहा कि पुरानी कई यादें ताजा हो गई हैं। एक वक्त था जब यहां पर पूजा के दौरान डर लगा रहता था, पांच साल पहले मंदिर की हालत जर्जर थी और यहां पूजा करने में डर रहता था कि कब मंदिर ढह जाए। पास के तालाब में लोग भैंस नहलाते थे और गंदगी का अंबार भी रहता था। नीचे स्क्रॉल करके देखें सावन में सीएम योगी द्वारा किए गए रुद्राभिषेक की तस्वीरें...

सीएम योगी ने बेलपत्र, सफेद कमल, लाल कमल, कनेर, शमी, कुशा, राई, धतूरा, भांग और श्रीफल भी वहां पर अर्पित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास की शुरुआत पर मानसरोवर मंदिर में जनकल्याण के लिए रुद्राभिषेक भी किया। एक घंटे तक चले इस अनुष्ठान में उन्होंने आम के रस, दूध, जल, दही, घी, शक्कर,गंगा जल और गन्ने के रस से जलाभिषेक किया।
इस अनुष्ठान की शुरुआत सीएम के द्वारा गणेश जी की पूजा-अर्चना से की गई। उसके साथ ही सीएम ने भगवान शिव और द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूरे विधि-विधान के साथ षोडशोपचार पूजन भी किया।
पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पवित्र सावन मास की पहले ही दिन मानसरोवर शिव मंदिर में मुझे भगवान भोलेनाथ के अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
गोरखनाथ मंदिर में सीएम की दिनचर्या वही परंपरागत रही। वह तड़के पांच बजे ही उठे और उनके द्वारा बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई गई। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। वह हमेशा की तरह से मंदिर में भ्रमण के बाद गौशाला में पहुंचे। यह वह तकरीबन आधे घंटे तक गायों के बीच में रहें और उन्हें गुड़ चना भी खिलाया।
सीएम योगी ने कहा-15 अगस्त को बंद नहीं रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस, जानिए क्या है कारण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।