- Home
- States
- Uttar Pradesh
- राम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने PM नरेंद्र मोदी, अयोध्या में बनाए ये 3 रिकॉर्ड
राम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने PM नरेंद्र मोदी, अयोध्या में बनाए ये 3 रिकॉर्ड
अयोध्या. PM modi visited Ram Janambhoomi: राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में हैं। पीएम मोदी बुधवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से अयोध्या गए। अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इसके बाद मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया। राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 3 रिकॉर्ड बनाए।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे हैं। मोदी श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने हैं। इसके अलावा यह देश में पहला मौका है जब किसी पीएम ने अयोध्या की हनुमानगढ़ी के दर्शन किए।
इसी के साथ ही देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर भी नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज हुआ है। यह जानकारी भूमि पूजन आयोजन से जुड़े सूत्रों ने दी है।
मोदी ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन
पीएम मोदी ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इस दौरान मोदी को हनुमानगढ़ी में पीएम को चांदी का मुकुट और हनुमान गदा भेंट की गई। करीब सात मिनट के कार्यक्रम के बाद मोदी रामजन्मभूमि परिसर गए। मोदी ने यहां रामलला विराजमान की पूजा की। पीएम मोदी को प्रेमदासजी महाराज की तरफ से चांदी की मुकुट भेंट की गई।
रामचरितमानस के सुंदरकांड में भी वर्णित है कि कैसे राम ने हनुमान को अपना सबसे प्रिय बताया है। यही कारण है कि राम की कृपा पाने के लिए हनुमान की भक्ति को विशेष महत्व दिया गया है। पीएम मोदी भी इसी परंपरा का पालन करने जा रहे हैं।
PM मोदी ने राम मंदिर की नींव
मोदी ने 12 बजकर 44 मिनट के मुहूर्त पर राम मंदिर निर्माण के नींव की ईंट रखी। मोदी के साथ अनुष्ठान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे।
28 साल बाद पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 28 साल पहले 1992 में पहली बार अयोध्या पहुंचे थे। तब वह बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में उनके सहयोगी के तौर पर अयोध्या पहुंचे थे। ये यात्रा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग को लेकर निकली थी। इस दौरान मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन भी किए थे।
पीएम मोदी भी भूमिपूजन समारोह में शामिल होने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा करेंगे। इससे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया गया।
शामिल होने वाले सभी मेहमानों को एक चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा। इसमें रामदरबार छपा है। इसके अलावा मेहमानों के लिए लड्डू भी बनाए गए हैं। सभी लोगों को स्टील के टिफिन में रखकर लड्डुओं का प्रसाद दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।