- Home
- States
- Uttar Pradesh
- अयोध्या में 5 अगस्त को आएंगे मोदी, करेंगे राम मंदिर का शिलान्यास, मंच पर PM के साथ होंगे ये 5 गणमान्य
अयोध्या में 5 अगस्त को आएंगे मोदी, करेंगे राम मंदिर का शिलान्यास, मंच पर PM के साथ होंगे ये 5 गणमान्य
अयोध्या (Uttar Pradesh) । राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। राम लला की नगरी में इस समय उत्साह का माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर पांच कौन-कौन रहेंगे इसकी भी लिस्ट तैयार हो गई है। इतना ही नहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले करीब 200 लोगों की भी लिस्ट पीएमओ को भेज दिया गया है। वहीं, आज तैयारियों की समीक्षा यूपी सरकार के मुख्य सचिव ने की। साथ ही उन स्थानों का भी निरीक्षण किया, जहां पीएम नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं।

भूमि भूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले पांच नाम तय कर लिए गए हैं। इनमें पहला नाम यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का है। इनके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंच पर मौजूद रहेंगे।
कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए करीब 200 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। मेहमानों की सूची मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तैयार की गई है। खबर है कि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को सुबह करीब 11.15 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या पहुंचने के बाद वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी के बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे। फिर, भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। यहां करीब दो घंटे से अधिक समय तक रहने के बाददोपहर करीब दो बजे अयोध्या से रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए यूपी सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी के अधिकारियों और मंदिर ट्रस्ट के साथ बैठक की है। साथ ही, उन सभी जगहों का निरीक्षण किया है, जहां पर पीएम मोदी जाने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।