- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मोदी 16 जुलाई को करेंगे Bundelkhand Expressway का उद्घाटन, देखें 14850Cr. में बनी 296km सड़क की खूबसूरत तस्वीर
मोदी 16 जुलाई को करेंगे Bundelkhand Expressway का उद्घाटन, देखें 14850Cr. में बनी 296km सड़क की खूबसूरत तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी ने 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इस एक्सप्रेस वे का काम 28 माह के भीतर पूरा हो गया है। जिसके बाद पीएम मोदी 16 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे।
इस 296 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे का निर्माण 14,850 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। इस फोर लेन एक्सप्रेस वे को बाद में छह लेन तक विस्तारित भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे का विस्तार चित्रकूट जनपद के भरतकूप के पास गोंडा गांव में एनएच-35 से लेकर इटावा जनपद के कुदरैल गांव तक है, जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मिल जाता है।
क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। यहां स्थानीय लोगों के लिए हजारों नौकरियों का सृजन (निर्माण) होगा। एक्सप्रेस-वे के बगल में बांदा और जालौन जिलों में औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम शुरू हो चुका है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सात जिलों चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है।
प्रशासन ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए चार रीजन की करीब 600 बसों का इंतजाम किया है। इसके लिए 14 जुलाई की रात से 17 जुलाई की शाम तक 100 बसें जालौन भेजी जा रही है।