- Home
- States
- Uttar Pradesh
- हिंदूवादी नेता ने की जमातियों को गोली मारने की मांग, पुलिस ने पकड़ा और भेज दिया जेल
हिंदूवादी नेता ने की जमातियों को गोली मारने की मांग, पुलिस ने पकड़ा और भेज दिया जेल
अलीगढ़(Uttar Pradesh ). लॉकडाउन के दौरान विवादित बयान देने पर पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति व महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो दिन पहले पूजा शकुन द्वारा दिए गए एक बयान का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे वह जमातियों को गोली मारने की बात कह रही थी। उस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पूजा शकुन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया भेज दिया। इस मामले में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है वह महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
15

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने दो दिन पूर्व बयान जारी करते हुए कहा था कि निजामुद्दीन मरकज से निकल कर देश के विभिन्न राज्यों में फैले तब्लीगी जमातियों द्वारा कोरोना वायरस फैलाने का काम किया जा रहा है। इन जमातियों को देखते ही गोली मारने के आदेश किए जाएं।
25
पूजा शुकन ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था। उन्होंने अपनी जमातियों पर बोले गए इस बयान के आधार पर पीएम मोदी को पत्र लिखा था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इसी वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
35
पुलिस ने पूजा शकुन के पति व हिन्दू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय को भी गिरफ्तार किया है। अशोक पांडेय के खिलाफ इस मुकदमे के आलावा 12 मार्च को एक और मुकदमा विवादित व भड़काऊ बयान देने का गांधीपार्क थाने में दर्ज हुआ था। उस मुकदमे में भी उनकी गिरफ्तारी हुई है।
45
दो साल पहले भी पूजा शकुन व अशोक पांडेय को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। उस समय उन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने की घटना में मुकदमा दर्ज किया गया था।
55
पूजा शकुन की गिरफ्तारी के बाद हिन्दू महासभा के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उनके महासभा के नेताओं को गिरफ्तार कर इस तरह से जेल भेजना गलत है। दोनों पर दर्ज मुकदमे वापस लेकर उन्हें छोड़ा जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos