- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सपना चौधरी के गाने पर थाने में कराया डांस, अब दोषी पुलिसवालों को बराबर मिलेगी 'सजा'
सपना चौधरी के गाने पर थाने में कराया डांस, अब दोषी पुलिसवालों को बराबर मिलेगी 'सजा'
इटावा (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के दौरान थाने में एक मंदबुद्धि युवक से डांस कराने का वीडियो सामने आया है। खबर है कि पुलिस कर्मियों ने लॉकडाउन तोड़ने पर बतौर सजा उसे ऐसा करने का आदेश दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक मंदबुद्धि युवक से सपना चौधरी के पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस करवा रहे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया।

लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने एक मंदबुद्धि युवक को पकड़ लिया। इसके बाद थाने में उससे डांस कराया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया।
वीडियो में मंदबुद्धि युवक से पुलिस ने सपना चौधरी के पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस करवा रहे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया।
युवक से जब थाने में डांस करवाया जा रहा था तो उस समय वहां चौकी प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा, महिला आरक्षी संजना सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सभी पुलिस कर्मी सपना चौधरी के गाने पर उस युवक के डांस का आनंद ले रहे थे। लेकिन, किसी ने युवक को रोका नहीं और न ही इसका विरोध किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी रामयश सिंह ने सीओ सदर को जांच करने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान थाने में डांस कर रहा ये युवक मंदबुद्धि का बताया जा रहा है, जिसके डांस करने का वीडियो सामने आया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।