- Home
- States
- Uttar Pradesh
- प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती पत्नी की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, पति बोला- मैं इसे पहचानता ही नहीं
प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती पत्नी की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव, पति बोला- मैं इसे पहचानता ही नहीं
लखनऊ (Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अपनी पत्नी को ही पहचानने से इनकार कर दिया। घटना सामने आने के बाद अस्पतालकर्मी भी स्तब्ध हो गए हैं। सूचना के मुताबिक महिला गर्भवती थी और उसे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां प्रसव से पहले उसकी कोरोना की जांच की गई थी। हांलाकि सिजेरियन डिलीवरी के बाद भी डॉक्टर उसके बच्चे को नहीं बचा सके।
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर की रहने वाली 24 वर्षीय हिना का निकाह फरवरी 2019 में चांदन गांव निवासी फकरुल के साथ हुआ था। हिना गर्भवती थी और उसे चार जुलाई को डिलीवरी के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस दौरान डॉक्टरों ने हिना का सैंपल लेकर कई जांचें करवाई, इसमें covid-19 की भी जांच थी। बताया जा रहा है कि हिना की अन्य जांचें तो सामान्य थीं लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
डॉक्टरों ने ऐहतियातन इसकी जानकारी उसके पति फकरुल दी। पत्नी कोरोना पॉजिटिव है ये सुनते ही फकरूल पत्नी की मदद करने के बजाय वहां से भाग खड़ा हुआ, जब उससे संपर्क करके उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने पत्नी को पहचानने से ही इंकार कर दिया।
इसके बाद महिला के पिता ने फकरुल के नंबर पर कॉल किया। इस बार उसने कोरोना पीड़ित अपनी पत्नी से किसी तरह के संबंध नहीं होने की बात कही। इसके बाद अकेले अस्पताल में पड़ी हिना की देखरेख के लिए उसकी बहन पहुंची और दोनों को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया गया।
पति की इस कदर बेवफाई के बाद गर्भवती हिना पर एक और कहर टूटा, प्रसव के लिए सर्जरी में देरी होने की वजह से बच्चे ने मां के गर्भ में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, इसके बावजूद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना वायरस को मात दे दी। इस दौरान उसे 8 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। अब महिला का कहना है कि पति के खिलाफ वह कोर्ट में जाएगी।