- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मुलायम की पूरी हो सकती है ये बड़ी ख्वाहिश, शिवपाल बोले- पार्टी में कद के हिसाब से पद मिला तो सभी दरवाजे खुले
मुलायम की पूरी हो सकती है ये बड़ी ख्वाहिश, शिवपाल बोले- पार्टी में कद के हिसाब से पद मिला तो सभी दरवाजे खुले
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच एक बार फिर नजदीकियां बढ़ी हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि चाचा-भतीजे के बीच कई बार मुलाकात भी हुई है।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह पिछले दिनों जब मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो वहां शिवपाल भी पहुंचे थे। इस दौरान भी दोनों के बीच मुलाकात की बात कही जा रही थी।
एक दिन पहले लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव और शिवपाल भी सम्मिलित हुए। कार्यसमिति की मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोहिया ट्रस्ट द्वारा इटावा में निर्मित भव्य लोहिया भवन का उदघाटन मुलायम सिंह यादव द्वारा किया जाएगा।
शिवपाल यादव की सपा द्वारा सदस्यता खत्म होने की चिट्ठी वापस लेने के बाद लोहिया भवन के उद्घाटन का मौका चाचा-भतीजे के लिए महत्वपूर्ण हो जाएगा। माना जा रहा है कि सपा और प्रसपा दोनों इटावा के लोहिया भवन के उद्घाटन को भव्यता देंगे।
बता दें कि वर्ष 2018 में सपा से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया। शिवपाल ने लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ प्रत्याशी भी उतारे थे।
शिवपाल खुद रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय के खिलाफ मैदान में उतरे थे। इसके बाद से अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं थीं।