- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जज के सामने पिता के कातिल की हत्या कर बोला- अब पूरा हुआ बदला, 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
जज के सामने पिता के कातिल की हत्या कर बोला- अब पूरा हुआ बदला, 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
| Published : Dec 18 2019, 12:25 PM IST / Updated: Dec 18 2019, 12:41 PM IST
जज के सामने पिता के कातिल की हत्या कर बोला- अब पूरा हुआ बदला, 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इसी साल 28 मई को नजीबाबाद में बसपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर हाजी एहसान व उनके भांजे शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में बिजनौर पुलिस ने कनकपुर के शूटर दानिश और दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को पकड़ा था।
27
मंगलवार यानी 17 दिसंबर को सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेशी पर लाया गया था, जहां पहले से परिसर में घात लगाकर बैठे शॉर्प शूटरों ने इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। इसमें बदमाश शहनवाज की मौत हो गई।
37
कोर्ट रूम में जज के सामने शहनवाज की हत्या करने वाला साहिल बसपा नेता हाजी एहसान का बेटा है। घटना को अंजाम देने के बाद उसने कहा, मैंने अपने अब्बू की हत्या का बदला ले लिया। उन्हें अब इंसाफ मिल गया।
47
शूटआउट में मौका पाकर जब्बार व दानिश फरार हो गए। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
57
कोतवाली शहर में तैनात उप निरीक्षक जयपाल सिंह, महिला सिपाही पुलिकित, रूबी, शिल्पा, सोनिया, विपिन, सिपाही सचिन तोमर, कुलदीप कुमार, सोनू कुमार, निशांत कुमार, राजीव कुमार, राजीव कुमार, अनुज कुमार, शवर पवार, वसीम अकरम, रिंकू, अंकुर यादव, सतेंद्र शर्मा व दीपक कुमार को सस्पेंड किया गया है। उप निरीक्षक जयपाल सिंह जजी चौकी प्रभारी थे।
67
बता दें, बसपा नेता एहसान की दो पत्नियां थीं। पहली पत्नी शहनाज की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी रिजवाना बिजनौर के शीलकुंज में रहती है। साहिल रिजवाना का बेटा है।
77
मृतक शाहनवाज