- Home
- States
- Uttar Pradesh
- गली के 20 कुत्तों के लिए बहन ने रोटी बनाने से किया इनकार, गुस्साए भाई ने सिर और सीने में उतार दी गोली
गली के 20 कुत्तों के लिए बहन ने रोटी बनाने से किया इनकार, गुस्साए भाई ने सिर और सीने में उतार दी गोली
मेरठ (Uttar Pradesh) । कुत्तों के लिए रोटी बनाने मना करने पर नाराज भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद पुलिस को सूचना देकर बुलाया और आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना सोमवार रात गंगासागर के पास कैलाश वाटिका कॉलोनी की है। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अपने किए पर कोई पक्षतावा नहीं है।

गंगासागर के पास कैलाश वाटिका कॉलोनी में रहने वाले योगेंद्र कुमार बिल्डर हैं। वे यहां मां सरोज, बहन पारुल और छोटे भाई आशीष के साथ रहते हैं। आशीष गली मोहल्ले के करीब 20 कुत्तों को रोजाना शाम के समय रोटी खिलाता था। यही कारण है कि शाम होते ही आशीष के घर के बाहर कुत्तों की भीड़ जमा हो जाती थी।
छह माह से कुत्तों का खाना बनाती आ रही पारुल ने रविवार की रात खाना बनाने से इन्कार कर दिया था। इसे लेकर भाई-बहन में विवाद के बाद पारुल ने खाना बना दिया था। सोमवार की देर शाम पारुल अपनी तबीयत खराब होने की बात बताकर बिस्तर पर लेट गई थी।
आशीष जबरन पारुल पर खाना बनाने का दबाव बना रहा था। लेकिन, उसने रोटी बनाने से मना कर दिया तो दोनों के बीच फिर से बहस हो गई। रात 8 बजे आशीष ने रिवॉल्वर से बहन के सिर में पीछे से एक गोली मार दी। इसके बाद एक गोली सीने में मारी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गोली की आवाज सुनकर पारुल की मां व आसपास के लोग दौड़कर मौके पहुंचे, जहां पारुल का शव जमीन पर पड़ा था। आशीष ने पुलिस को फोन करके वारदात की जानकारी दी।
गंगानगर और भावनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पारुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि कुत्तों के लिए खाना नहीं बनाने पर उसने बहन की हत्या कर दी। दूसरे बिंदु पर भी जांच हो रही है।
बताते हैं कि घटना के समय योगेंद्र कुमार दिल्ली में थे और उनकी मां घर पर ही थीं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को कोई पछतावा नहीं है। उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।