फेसबुक पर दोस्ती, रिलेशनशिप और तकरार, बेहद खौफनाक रहा इस Love Story का अंत
बुलदंशहर(Uttar Pradesh). फेसबुक पर दोस्ती रिलेशनशिप और तकरार फिर लव स्टोरी का बेहद खौफनाक अंजाम। जी हां हम बात कर रहे हैं उस लव स्टोरी की जो एक दूसरे को जाने-समझे बगैर बना ली गई थी। यूपी पुलिस में तैनात सिपाही की फेसबुक पर एक युवती से पहले दोस्ती होती है ,फिर बात आगे बढ़ते हुए रिलेशनशिप तक जाती है और उसके बाद मामला तकरार तक आ जाता है। इसके बाद जो हुआ किसी ने इसे सोचा ही नही था। सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिपाही की फेसबुकिया दोस्त से भी पूछताछ जारी है। मामला बुलंदशहर के कोतवाली देहात का है।
- FB
- TW
- Linkdin
बुलंदशहर जनपद के कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर पिटारी निवासी मनीत प्रताप सिंह 2018 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी। इन दिनों उसकी ड्यूटी मुरादाबाद देहात विधानसभा से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर के रूप में थी।
एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि मनीत कटघर के आदर्श नगर में कमल गुलशन के मकान में किराए पर रहता था। इसी मकान में दो अन्य सिपाही जमील खान और अनिल कुमार गौतम भी रह रहे थे।
सिपाही अनिल कुमार गौतम ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम मनीत की महिला मित्र उसके पास आई थी। वह रात में यहां ही मौजूद थी। जिस कारण जमील और अनिल मकान की छत पर सोने के लिए चले गए थे।
मनीत के साथ ही रहने वाले सिपाही अनिल के मुताबिक गुरूवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया था। गुरुवार सुबह करीब चार बजे शोर शराबा होने पर वह छत से नीचे आए तो देखा कि मनीत खून से लथपथ हालत में पड़ा था। जबकि उसकी कारबाइन भी चारपाई पर पड़ी थी। कमरे में मौजूद युवती ने बताया कि मनीत प्रताप ने खुद को गोली मार ली है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। खबर मिलने पर कटघर और गलशहीद थाने से पुलिस पहुंच गई।
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में सिपाही की मौत प्रथमदृष्टया आत्महत्या ही लग रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम वह कमरे पर पहुंची थी। गुरुवार को दोनों को कोर्ट मैरिज करनी थी। हमारी शादी के लिए परिजन तैयार नहीं थे।
सिपाही के भाई बीरू सिंह ने बताया कि युवती मनीत पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। वह उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी तनाव में उसके भाई ने आत्महत्या की है। गुरुवार दोपहर बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गोली हार्ट और फेफड़ा चीरते हुए पीठ से बाहर निकल गई थी। सीओ कटघर पूनम सिरोही ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।