- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जब इस लेडी अफसर ने लिया था बीजेपी नेता से पंगा, बीच सड़क ऐसे की थी तूतू-मैंमैं
जब इस लेडी अफसर ने लिया था बीजेपी नेता से पंगा, बीच सड़क ऐसे की थी तूतू-मैंमैं
| Published : Jan 23 2020, 02:16 PM IST / Updated: Jan 23 2020, 02:35 PM IST
जब इस लेडी अफसर ने लिया था बीजेपी नेता से पंगा, बीच सड़क ऐसे की थी तूतू-मैंमैं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
यूपी के कानुपर की रहने वाली पीपीएस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर ने बुलंदशहर में डीएसपी रहने के दौरान बीजेपी के तत्कालीन विधायक मुकेश भारद्वाज का नियम तोड़ने पर चालान काटा था। इस बात को लेकर उनकी नेता से बहसबाजी भी हुआ थी।
29
नेता से तूतू-मैंमैं करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद उन्हें लेडी सिंघम का टैग दिया गया। हालांकि, मामला के तुरंत बाद श्रेष्ठा बुलंदशहर से बहराइच भेज दी गईं थीं।
39
श्रेष्ठा कहती हैं, मेरी पढ़ाई कानपुर में ही हुई। जब ग्रैजुएशन में थी तब लोग पैरेंट्स से कहते थे कि बेटी बड़ी हो गई है। इसे अब अकेले घर के बाहर नहीं जाना चाहिए। लेकिन मेरे भाई ने सभी के तानों को अनसुना कर मुझे पढ़ाई में मन लगाने को कहा।
49
एक दिन मैं कॉलेज जाते समय मैंने सड़क किनारे 9-10 साल के लड़के को भीख मांगते हुए देखा। उस समय मैंने अपना टिफिन का सारा खाना उस बच्चे को दे दिया। तभी से मैं लाचार और जरूरतमंद बच्चों की मदद करती हूं।
59
वो कहती हैं, मैं जमीन पर सोना पसंद करती हूं। सो कर उठने के बाद अपने बिस्तर को इस तरह लपेटकर रख देती हूं कि जब भी ट्रांसफर हो जाए तो जाने में कोई दिक्कत न हो।
69
श्रेष्ठा कहती हैं, मैं महिलाओं के मामले में हमेशा सचेत रहती हूं। ध्यान रखती हूं कि लड़कियों को कानूनी तौर पर मजबूत कर सकूं। शारीरिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए मैं उन्हें ताइक्वांडो की ट्रेनिंग भी देती हूं।
79
वो कहती हैं, कानपुर में पढ़ाई के दौरान मेरे साथ दो बार मनचलों ने छेड़छाड़ की। उस समय मुझे लगा कि पुलिस को जिस तरह कार्रवाई करनी चाहिए थी, वह नहीं की। तभी मैंने पुलिस अफसर बनने की सोची।
89
बता दें, श्रेष्ठा सबसे छोटी हैं। इनसे 2 बड़े भाई मनोज और मनीष हैं। इनके पिता एस बी सिंह भदौरिया बिजनेसमैन हैं। मां मिथलेश हाउस वाइफ हैं।
99
2012 में मैंने पीपीएस क्वालीफाई किया। हालांकि, पीपीएस की तैयारी में जब मेरा मन ऊबने लगता था, तब तब मेरे भाई ने मेरा मनोबल बढ़ाया।