- Home
- States
- Uttar Pradesh
- खौफनाक तरीके से की थी डा. योगिता की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, कातिल ने सुनाई ये कहानी
खौफनाक तरीके से की थी डा. योगिता की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, कातिल ने सुनाई ये कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि डॉ. योगिता और विवेक मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में साथ थे, विवेक एक साल सीनियर था। वहीं से दोनों में दोस्ती हो गई।
विवेक ने पूछताछ में बताया कि वह और योगिता शादी के लिए राजी थे। लेकिन, वह चाहता था कि पहले बहन नेहा की शादी हो जाए।
योगिता एससी है, वह ब्राह्मण है, इसलिए उसे लगता था कि अगर एससी युवती से शादी की तो बहन का शादी होना मुश्किल हो जाएगा। इससे योगिता को लगा कि वह शादी के नाम पर धोखा दे रहा है, इसलिए उससे बात करना बंद कर दिया। इस पर वह मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे कार से आया। योगिता को उसके घर से ही ले गया। रास्ते में झगड़ा होने पर उसकी हत्या कर दी।
आगरा पुलिस ने डॉक्टर योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी भी मीडिया से साझा की है, जिसके मुताबिक योगिता का कत्ल बड़ी बेरहमी से किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डा. योगिता को तीन गोली लगने की बात सामने आई है। इसमें एक गोली सिर, दूसरी गोली कंधे और तीसरी गोली सीने में मिली है।
आगरा के एसपी बबलू कुमार ने बताया कि योगिता के परिजनों का आरोप है कि डॉ. विवेक तिवारी अक्सर योगिता को फोन करता था और धमकी देता था। हत्यारोपी तिवारी अभी जालौन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर है। हत्यारोपी डॉक्टर से लंबी पूछताछ हुई है। इससे कई जानकारी सामने आई है।
बता दें कि आगरा के दौकी इलाके में सुनसान जगह पर डा. योगिता का शव बरामद किया गया था। शव सुबह में बरामद हुआ। लेकिन, शाम तक शिनाख्त हो पाई थी।
हत्यारोपी विवेक तिवारी मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज में योगिता का सीनियर रह चुका है। पुलिस के मुताबिक विवेक तिवारी योगिता पर शादी का दबाव बना रहा था। हत्यारोपी का कहना है कि उसका योगिता से 7 साल पुराना परिचय था।