- Home
- States
- Uttar Pradesh
- होली पर अनोखी परंपराः 'लाट साहब' को मारा जाता है जूता, इस बार ढक दी गईं 40 मस्जिदें
होली पर अनोखी परंपराः 'लाट साहब' को मारा जाता है जूता, इस बार ढक दी गईं 40 मस्जिदें
- FB
- TW
- Linkdin
शहर में मस्जिद में रंग ना पड़े और कोई सांप्रदायिक विवाद ना हो इसके लिए शहर में निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस के रास्ते में पढ़ने वाली 40 मस्जिदों को ढक दिया जाता है और सुरक्षा के लिए मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है। जैसा कि इस बार अभी से किया जा चुका है।
शाहजहांपुर जिले में तीन जगह अनोखी होली खेली जाती है। यहां होली के दिन जूता मार होली खेली जाती है। जहां लाट साहब को बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे शहर में घुमाया जाता है। (फाइल फोटो)
बैलगाड़ी पर बैठे लाट साहब पर लोग जूता और झाड़ू मारने के बाद लोग अपना आक्रोश निकालते हैं। इसकी मानीटरिंग डीएम और एसपी स्वयं करते हैं।(फाइल फोटो)
कहते हैं कि अंग्रेजों से बदला लेने के लिए वर्षों से यहां इस तरह से ही होली खेली जाती है, जिसके चलते प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। (फाइल फोटो)
इस बार भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल को अभी से ही तैनात कर दी गई है। इसके लिए पीस कमेटी की बैठकें भी हो रही हैं। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।(फाइल फोटो)