- Home
- States
- Uttar Pradesh
- लॉकडाउन में अनोखी शादी, 21 रसगुल्ले, 101 पूड़ियां और 11 कटोरी सब्जी में हो गई बेटी की शादी, 50 हजार किया दान
लॉकडाउन में अनोखी शादी, 21 रसगुल्ले, 101 पूड़ियां और 11 कटोरी सब्जी में हो गई बेटी की शादी, 50 हजार किया दान
- FB
- TW
- Linkdin
अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना इलाके के मोहल्ला अवतार नगर में रहने वाले रवि यादव पुत्र रामवीर यादव की शादी 29 मई को तय हुई थी।
तय तिथि पर लड़के के पिता ने पांच लोगों का पास बनवाकर एटा शहर कोतवाली क्षेत्र के रेशू मोहल्ला निवासी संतोष यादव की पुत्री नीतू यादव के साथ शादी की रस्में पूरी कराई।
हिन्दू रीति रिवाज से शादी सम्पन्न हुई और विदा करवाकर अपने अवतार नगर गांव वापस आ गए। इस शादी में 6 घराती और 5 बराती शामिल हुए। शादी में भोजन की व्यवस्था चर्चा का विषय बनी रही।
वधू पक्ष से भोजन की जो व्यवस्था की गई थी, वह दिलचस्प थी, क्योंकि उसमें भी खाना खराब न हो, का पूरा ध्यान रखा गया था।
सभी 11 लोगों के भोजन के लिए 21 रसगुल्ले और 101 पूड़ियां और 11 कटोरी सब्जी की व्यवस्था की गई थी। यही नहीं दोनों पक्ष के लोगों ने शादी में खर्च होने वाले पैसों में से 50 हजार रुपये असहाय लोगों को सेनेटाइजर, मास्क, राशन बांटकर उनकी मदद भी की है।
नव विवाहित जोड़े ने कहा कि हमलोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शादी की है। यह भी जीवन में एक यादगार पहचान बनी रहेगी। देश को इस महामारी से बचाएं घर पर रहें और सुरक्षित रहें।