लॉकडाउन की अनोखी शादी, सबकुछ बंदी के बीच, कपल ने सड़क पर लिया सात फेरा
| Published : Apr 18 2020, 11:06 AM IST / Updated: Apr 19 2020, 04:59 PM IST
लॉकडाउन की अनोखी शादी, सबकुछ बंदी के बीच, कपल ने सड़क पर लिया सात फेरा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दिल्ली निवासी कुलदीप सोलंकी की शादी आनंदपुरी निवासी प्रीति के साथ 17 अप्रैल को काफी समय पहले ही तय हो चुकी थी। लॉकडाउन होने की वजह से दोनों की शादी में समस्या आ रही थी।
25
दूल्हे कुलदीप सोलंकी ने दिल्ली प्रशासन से शादी करने की परमिशन ली और 6 लोगों के साथ अलग-अलग दो गाड़ियों में बैठकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गया।
35
तय तिथि पर शादी की रस्में अदा करने के बाद रात को ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर शहर के शिवचौक पहुंच गए। सजी-धजी दुल्हन व दूल्हे को शिवचौक पर देखते ही वहां मौजूद पुलिस अलर्ट हो गई।
45
दुल्हन के साथ दूल्हे ने भगवान सूर्य को साक्षी मानकर सात फेर लिए। उसके बाद में नवविवाहित जोड़ा सेनेटाइज चेंबर से होकर गुजरे।
55
बारात में आए अन्य 5 लोग भी चेंबर से सेनेटाइज होकर बाहर निकले। इसके बाद सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।