बंदी बने क्रिकेटर, जिला जेल में हुई चौके-छक्के की बारिश
बरेली ( Uttar Pradesh) । जिला जेल इस समय क्रिकेट का मैदान बन गई है। यहां बंदियों के तनाव को कम करने के लिए जेल प्रशासन ने अनूठा प्रयोग किया है। बंदियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए इन दिनों क्रिकेट की प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जहां क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए अधिकांश बंदी इसका आनंद ले रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जेल में ढ़ाई हजार से अधिक बंदी हैं। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें मुलाकातियों से दूर रखा गया है। इस समय दिनभर जेल की ऊंची दीवारों में तालियों की आवाज बाहर आ रही है।
बताते हैं कि जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने जेल में बंद बंदियों को कोरोना काल में तनाव से दूर रखने के लिए अनूठे प्रयोग किया है। जिनके निर्देश पर जेल प्रीमियम लीग 2020 का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए हर बैरक और अहाते की टीम बनाई गई है। पहली बार है जब जेल में आरोपी अपराध भूलकर नाचते-झूमते दिखाई दे रहे हैं।
रोजाना दो से तीन मैच कराए जा रहे हैं। बताते हैं कि जिस बैरक का मैच होता है, वहां के सभी बंदी मैदान पर आ जाते हैं। वे अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हैं।
बरेली की जिला जेल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्रिकेट का स्टेडियम बन चुकी होती है। जेल पुलिसकर्मी अम्पायर की भूमिका निभाते हैं। वहीं, जेल प्रशासन द्वारा तनाव कम करने के लिए शुरू किए गए इस आयोजन की लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं।
सभी फोटो सोर्स- न्यूज 18