- Home
- States
- Uttar Pradesh
- corona@राहत की खबर: कोरोना से जंग जीत रहा यूपी, 60 फीसदी के करीब पहुंची मरीजों की रिकवरी रेट
corona@राहत की खबर: कोरोना से जंग जीत रहा यूपी, 60 फीसदी के करीब पहुंची मरीजों की रिकवरी रेट
लखनऊ(Uttar Pradesh). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन भी जारी है। सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। यूपी की योगी सरकार द्वारा कोरोना से जारी जंग में बेहद कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी की दें है कि यूपी लगातार कोरोना से चल रही जंग में जीत की ओर बढ़ रहा है। यूपी में कोरोना से जीत का ही ये उदाहरण है कि यहां इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकडा 60 फीसदी के पास पहुंच गया है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शानदार मैनेजमेंट की दें है कि प्रदेश कोरोना से जंग जीत रहा है। पूरा विश्व इस महामारी से परेशान है ऐसे में यूपी में कोरोना मरीजों की तेजी से हो रही रिकवरी राहत की खबर है। यूपी में मरीजों की रिकवरी रेट 60 फीसदी के करीब पहुंच गई है ।
सूबे के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार शाम को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में रिकवरी की दर 59.51 फीसदी है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 9575 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाले 785 और 10-10 नमूने वाले 115 पूलों के नमूनों की जांच की गई है। सर्विलांस टीमों ने हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट 24 हजार क्षेत्रों में करीब चार करोड़ घरों का सर्वे किया है।
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 369 नए मामले सामने आए। एक दिन में मिलने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के मामले यह दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 31 मई को 378 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे,जो एक दिन में सर्वाधिक था। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 8729 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 5176 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में 146 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया । मरीजों के ठीक होने के मामले में यूपी ने कई अन्य राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।