- Home
- States
- Uttar Pradesh
- खुशियां लेकर आया आज का दिन: 6 महीने बाद खुले ताजमहल के दरवाजे, सबसे पहले देखने पहुंचा चीनी टूरिस्ट
खुशियां लेकर आया आज का दिन: 6 महीने बाद खुले ताजमहल के दरवाजे, सबसे पहले देखने पहुंचा चीनी टूरिस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को ताजमहल के दरवाजे खुलने के बाद सबसे पहला पर्यटक एक चीनी नागरिक है। पहली एंट्री करने वाला उसी देश का युवक है जिसके देश से इस कोरोना महामारी की शुरूआत हुई थी। जैसे ही ताज खुला तो चीन के रहने वाले लियांग चिंग चेंग अपने आपको रोक नहीं पाए और ताजमहल का दीदार करने के लिए सबसे पहले पहुंच गए।
बता दें कि पहले दिन ताजमहल के खोलने के बाद कई विदेशी लोग उसका दीदार करने के लिए पहुंचे। जिसमें स्पेन के लुइस सैंसेज कैरेटो भी शामिल हैं। इसके अलावा कई स्थानीय नागरिक भी दिखे जिन्होंने 6 महीने बाद पहले दिन तजमहल परिसर में कदम रखा।
जिस दिन आगरा शहर में कोरोना का पहला मरीज मिला था, उस दिन शहर के मेयर नवीन जैन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ताजमहल समेत देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। इसके बाद 17 मार्च को संस्कृति मंत्रालय की ओर से ताजमहल बंद कर दिया गया था।
महामारी के दौर में ताजमहल को देखने के लिए कई तरह की सावधानियां रखी जा रही हैं। ताजमहल की टिकट खिड़की बंद है और क्योंकि यहां सिर्फ अभी ऑनलाइन टिकट दिए जा रहे हैं। यहां सभी तरह के भुगतान के लिए डिजिटल पेमेंट हो रहा है।
सैलानियों को करना होगा इन नियमों का पालन-1 पर्यटकों को मास्क और फेस कवर लगाना होगा। 2. प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। 3. स्मारकों में प्रवेश, निकास के अलग रूट होंगे। 4. स्मारक में ग्रुप फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। 5. लाइसेंस धारक गाइड, फोटोग्राफर काम कर सकेंगे।
6. स्मारकों में प्रवेश ऑनलाइन ई-टिकट से मिलेगा। 7. पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट से। 8. स्मारक में खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे।
जिला प्रशासन और ताजमहल प्रबंधन रोज ताज के अंदर के परिसर को सैनिटाइज करता है।