- Home
- States
- Uttar Pradesh
- CM योगी ने जनता को दी 5 बड़ीं सौगातें..स्मार्टफोन-लैपटॉप, मकान और युवाओं को भत्ता देने का किया ऐलान
CM योगी ने जनता को दी 5 बड़ीं सौगातें..स्मार्टफोन-लैपटॉप, मकान और युवाओं को भत्ता देने का किया ऐलान
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में इस वक्त मानसून सत्र चल रहा है। मंगलवार को सत्र के दौरान महिला अपराध को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को जबाव देते हुए पलटवार किया। साथ ही कहा कि यहां पर महिला कल्याण की बात करते हो और बाहर तालिबान की तारीफ करते हुए उनका सपोर्ट करते हो। सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान रक्षाबंधन के मौके पर यूपी की जनता के लिए सौगात देते हुए 5 बड़े ऐलान किए। जानिए सीएम ने किए कौन से 5 बड़े ऐलान

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान अपने अनुपूरक बजट के दौरान किए। 1. सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी भत्ता, 2. प्रदेश के एक करोड़ युवाओं के लिए स्मार्टफोन, 3. माफियाओं से खाली कराई जमीन पर गरीबों के लिए आवास.4 वकीलों की सुरक्षा निधि में बढ़ोत्तरी और आखिरी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया।
1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन: सीएम ने विधानसभा में घोषणा कर कहा कि स्नातक, डिप्लोमा व परास्नातक में दाखिला लेने वाले 1 करोड़ युवाओं को सरकार टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेगी। इसके लिए सरकार ने 3000 करोड़ का कोष गठित किया है।
2. नौजवानों को सरकारी भत्ता: मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान करते हुए कहा कि 3 प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कर रहे छात्रों को यूपी सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी।
3. माफियाओं की जब्त की गई जमीनों पर दलितों को मकान: सीएम योगी ने कहा-अब यूपी में मफिया राज खत्म हो गया है। माफियाओं ने जो जमीन कब्जा करके अपना महल बनाया था उसे सरकार ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया है। अब इस जमीन पर प्रदेश के गरीब और दलित का हक है। इस जमीन पर सरकार घर बनाकर दलितों दो देगी।
4. कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के हित में काम कर रही है। इसलिए घोषणा करता हूं कि1 जुलाई 2021 से सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
5. वकीलों की सुरक्षा निधि में इजाफा : सीएम योगी ने विधानसभा में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत अधिवक्ताओं की सुरक्षा निधि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान किया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।