- Home
- States
- Uttar Pradesh
- रामलीला के मुस्लिम कलाकार को अल्टीमेटम, दबंग मुस्लिम ने कहा- राम का किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा
रामलीला के मुस्लिम कलाकार को अल्टीमेटम, दबंग मुस्लिम ने कहा- राम का किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा
बरेली (उत्तर प्रदेश). एक कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है, उसे जो भी किरदार दिया जाता है उसको वो पूरी सिद्दत के साथ निभाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली से तालिबानी सोच जैसा मामला सामने आया है। जहां रामलीला में मुस्लिम किरदारों को धर्म के ठेकेदारों ने फरमान सुनाया है। धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने रामलीला ने कोई भी किरदार निभाया तो अच्छा नहीं होगा। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

दरअसल, रामलीला में राम और कैकई का किरदार निभाने वाले दो मुस्लिम कलाकारों दानिश खान व समियुन को यह धमकी मिली है। दोनों कलाकारों के किरदारों पर मुहल्ले के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई और धमकी भी दी है। कहा कि अगर रामलीला में काम किया तो इसका नतीज उनको भुगतना होगा।
दोनों मुस्लिम कलाकारों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको अगले महीने अयोध्या में होने वाली रामलीला में मंचन के लिए योगी सरकार ने बुलावा भेजा है। लेकिन धर्म के यह ठेकेदार सरकार के बुलावे और रामलीला मे एक्टिंग करने से नाराज हैं। दबंगों की धमकी से डरकर कलाकार सोमवार को बरेली में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर धमकी देने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
कलाकार दानिश ने बताया कि वह पिछले 15 साल से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। उन्होंने भगवान के ऐसे सैकड़ों नाटकों में अभिनय किया है। मेरी एक्टिंग देखकर तीन साल पहले मुझे रामलीला में राम का किरदार निभाने का मौका मिला। तब से लेकर वह अभ तक यह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं।
दनिश ने कहा कि वह कभी-कभी रंगमंच से मेकअप और तिलक लगाकर ही घर लौटते हैं। लेकिन यह देखकर कॉलोनी के खालिद और अन्य दबंग मुझे परेशान करते हैं। उन्हें मेरे माथे पर तिलक और राम के किरदार से बहुत ही परेशानी है।
दानिश को दबंगों से मिली धमकी से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। दनिश ने कहा कि पिता नहीं है, घर में दो बहने और परिवार में कमाने वाला मैं अकेला हूं। अगर इनकी धमकी से डरकर काम करना बंद कर दिया तो परिवार का क्या होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।