- Home
- States
- Uttar Pradesh
- भयानक हादसा: एक गलती से उजडे 2 हंसते खेलते परिवार, मासूम बच्चों को छटपटाता देख रो पड़े पुलिसकर्मी भी
भयानक हादसा: एक गलती से उजडे 2 हंसते खेलते परिवार, मासूम बच्चों को छटपटाता देख रो पड़े पुलिसकर्मी भी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट सोमवार देर रात गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हुआ। जहां गलत दिशा में जा रहा एक मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में दो परिवार के 7 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की मौत हो गई। जबकि एक महिला और एक चार साल का बच्चे की हालत गंभीर है। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
बता दें कि कार सवार दोनों परिवार गाजियाबाद जिले के निवासी थी। वहीं आशीष मकनपुर गांव के रहने वाले थे। वह अपने साढ़ू के परिवार के साथ बेटे का मंडन कराकर खुशी के साथ हरिद्वार घर लौट रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही उऩकी यह खुशी मातम में बदल गईं।
हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस ट्रक को पकड़ लिया जिससे यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा।
मसूरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मिनी चालक आरोपी बबलू रास्ता भटक गया था, इसलिए उसने गाड़ी को गलत दिशा में डाल दी। वह रफ्तार में ट्रक को दौड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी इस गलती ने दो परिवारों को मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आशीष (33) पत्नी शिल्पी (30) मासूम बेटा देव सिन्हा (1) वहीं लखनऊ, के रहने वले दूसरे परिवार में सोनू (35) बेटी परी उर्फ काव्या (11) की मौत हो गई। वहीं सोनू की पत्नी निधि और आशीष की बेटी शिवि घायल हैं।