- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पति के सिर पर बाल नहीं..सेल्फी भी नहीं लेता..मैडम तलाक दिलवाओ, पढ़िए थाने पहुंचे अजग-गजब मामले
पति के सिर पर बाल नहीं..सेल्फी भी नहीं लेता..मैडम तलाक दिलवाओ, पढ़िए थाने पहुंचे अजग-गजब मामले
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पति पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। जिसमे प्यार, नोकझोक और भावनाएं होती हैं। लेकिन कई जगह अक्सर देखने और सुनने में मिलता है कि छोटी-छोटी बातों पर मामला तलाक तक पहुंच जाता है। कुछ ऐसे ही मामले इन दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ परिवार परामर्श केन्द्र में सामने आ रहे हैं। जिनको जानकर पुलिस अफसर से लेकर काउंसलर अधिकारी तक हैरान हैं। कहीं कोई महिला कहती है कि मेरे पति के सिर पर बाल नहीं हैं तलाक चाहिए तो कहीं कोई कहती है कि उनकी सेल्फी ठीक से नहीं आती है, इसलिए साथ नहीं रहना है। पढ़िए अजग-गजब मामले...

पहला मामला: मेरठ के परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंची महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके पति के घुंघराले थे, जिनको देखकर में उनपर फिदा हो गई और शादी कर ली। लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनके सारे बाल गायब हो गए, वह गंजा हो गए, जिससे उनकी पूरी पर्सनॉल्टी खराब लगती है, इसलिए मैडम मुझे उनसे तलाक चाहिए। रोज-रोज हम दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होता है, मुझे साथ नही रहना है। महिला पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी को समझाया और समझौता कराकर घर भेज दिया।
दूसरा मामला: जब दूसरा केस परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंचा तो लोग हैरान थे कि कोई इस वजह से भी तलाक ले सकता है। पत्नी ने शिकायत में कहा कि उसका पति मेरे साथ सेल्फी नहीं लेता है, जब कभी बोलो तो वह बहाना बनाने लगता है। मेरी सारी सहेलियां सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करती हैं, लेकिन मेरी एक भी सेल्फी नहीं है। पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर समझाया और कहा कि इन वजह से कोई कभी अलग नहीं होता है। पति ने कहा कि उसकी पत्नी झूठ बोल रही है, मैंने इसके साथ एक सेल्फी ली है। उसने दोनों की सेल्फी पुलिस को भी बताई। काफी समझाने के बाद दंपती साथ रहने को राजी हो गए।
तीसरा मामला: यह केस और भी दिलचस्प है, क्योंकि यहां पत्नी ने परामर्श केन्द्र में शिकायत की है कि उसका पति उसकी कोई बात नहीं मानता है। महिला ने कहा कि मैडम हमने लव मैरिज की है, शादी से पहले पति सारी बातें सुनता था और हर डिमांड को पूरा करता था। लेकिन विवाह के एक साल बात ही वह बदल गया है। रोज-रोज जरा जरा सी बातों पर विवाद करता है। पुलिस ने पति-पत्नी के बीच काउंसलिंग कर घर भेज दिया।
परामर्श केंद्र की काउंसलर प्रभारी मोनिका जिंदल ने बताया कि पति-पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। जिसमें दो पहिए होतो हैं और दोनों के बराबर बैलेंस से ही जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ती है। जो जरा जरा सी बातों पर एक्सीडेंट होने के संकेत भी होते हैं। इसलिए हमको इस गाड़ी को संतुलित होकर चलाना चाहिए। ताकि तलाक तक की नौबत ना पहुंचे।
मोनिका जिंदल ने बताया कि हमारे परामर्श केंद्र में रोज कई ऐसे मामला सामने आते हैं, जिनके बारे में पहले तो हंसी आती है। फिर उनपर दया भी आती है, दंपती को एक करने के लिए हम काफी कोशिश करते हैँ। मनोवैज्ञानिक ढंग से पति-पत्नी को सारे पहलुओं के बारे में समझाने की कोशिश रहती है ताकि वह अपना ही बसा घर ना उजाड़े।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।