- Home
- States
- Uttar Pradesh
- लाख नहीं करोड़ों में एक है गार्ड की बेटी, विदेश में रचने जा रही इतिहास, बधाई देने वालों का लगा तांता
लाख नहीं करोड़ों में एक है गार्ड की बेटी, विदेश में रचने जा रही इतिहास, बधाई देने वालों का लगा तांता
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली इस लड़की का नाम मेघना सिंह है, जो कि बिजनौर जिले के कोतवाली देहात की रहने वाली है। वह महिला क्रिकेट टीम में बतौर मध्यम गति के तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगी।
बता दें कि मेघना कई दिनों तक संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है। उनके पिता विजयवीर सिंह एक शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। जबकि उनकी मां आंगनबॉडी में आशा कार्यकर्ता हैं। बेटी के सलेक्शन से इलाके में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मेघना ने क्रिकेट खेलने के लिए एकेडमी नहीं ज्वॉइन की थी। बल्कि अपने कॉलोनी के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते-खेलते वह एक शानदार क्रिकेटर बन गईं। इतना ही नहीं अपने इलाके में कोई महिला क्रिकेट टीम नहीं होने के चलते मेघना को लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना पड़ती थी।
मेघना और उसके घरवालों ने कई बार ताने भी मारे, लेकिन उन्होंने सभी की बातों को अनसुना करते हुए सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दिया। पहले जिला स्तर और फिर स्टेट लेवल पर अपने खेल के हुनर को निहारा और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिसकी दम पर आज यह मुकाम हालिस कर लिया।
बता दें कि मेघना का पिछले सात साल से मुरादाबाद में रेलवे में बुकिंग क्लर्क के रूप में नौकरी कर रहीं थी। लेकिन ड्यूटी के बाद वह समय मिलते ही रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट खेलने लग जाती थीं। उन्होंने रेलवे की तरफ से कई मैच भी खेले हैं।
मेघना का इससे पहले खिलाफ दो T20 खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया था। वह 2008 में यूपीसीए अंडर-19 कैंप में भी क्रिेकेट खेल चुकी हैं। अब मेघना सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।