- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एक घर से निकला सांपों का जखीरा, 40 कोबरा और 100 अंडे, बच्चे तक को नहीं काटा..'जानिए क्या रहा चमत्कार'
एक घर से निकला सांपों का जखीरा, 40 कोबरा और 100 अंडे, बच्चे तक को नहीं काटा..'जानिए क्या रहा चमत्कार'
संतकबीरनगर (उत्तर प्रदेश). बारिश का सीजन शुरू होते ही सांपों के निकलने की खबरें सामने आने लगती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से एक ऐसा दिलचस्प और अजीब गरीब मामला सामने आया है, जिसे जान हर कोई दहश्त में है। जहां एक घर से अचानक पीछले तीन से सांपों का निकलने का सिलसिला जारी है। स्नेक रेस्क्यू टीम अब तक 40 सांप और उनके 100 से ज्यादा अंडे बाहर निकाल चुकी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का महौल बन गया है। जानिए दहशत में भी लोग मान रहे इसे चमत्कार...

दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के पड़रहा गांव का है। जहां विजय यादव नाम के शख्स के घर से लगातार तीन दिन से सांपों का निकलने का सिलसिला लगा हुआ था। इन सांपों को पकड़ने के लिए जिले के रेस्क्यू टीम अभियान चलाया। टीम ने कई घंटों तक घर में रेस्क्यू कर सांप का पूरा कुनबा यानि 40 सांप और 100 से ज्यादा अंडे बाहर निकाले।
बता दें कि जैसी ही लोगों को पता चला कि विजय यादव के घर से सांप ही सांप निकल रहे हैं तो पूरा गांव मौके पर जमा हो गया। इतना ही नहीं आसपास के गांव के लोग भी पहुंचने लगे। वहीं दहशत में कुछ लोगों ने अपने घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए। जब रेस्क्यू टीम ने एक एक करके करीब आठ से दस सांप निकाले तो लोग डर के मारे भागने लगे।
हैरानी की बात यह है कि सांपों का पूरा कुनबा घर में था, लेकिन किसी परिवार के किसी भी सदस्य को कई नुकसान नहीं पहुंचाया। विजय यादव के सहित घर में परिवार के 8 सदस्य साथ में रहते हैं। बच्चे और बुर्जुग भी रहते हैं, पर किसी को इन्होंने नहीं काटा। परिवार ने बताया कि एक के बाद एक सांप दिख रहे थे, हम डरे हुए थे, पता नहीं क्या होगा।
गांव के कुछ लोग इस घटना चमत्कार बता रहे हैं। उनका कहना है कि घर में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी हैं, लेकिन किसी को एक सांप ने काटा तक नहीं। यह तो भगवान शिव का ही चमत्कार है। नहीं तो इलाके में सांप काटने की घटना आए दिन सामने आती रहती हैं।
सांप पकड़ने वाली टीम सांपों को पकड़कर बोरी में भरकर जंगल में छोड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।