- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मंडप में जैसे ही दुल्हन ने निकला घूंघट तो भागा दूल्हा, थाने पहुंचकर रोते हुए सुनाई शॉकिंग कहानी
मंडप में जैसे ही दुल्हन ने निकला घूंघट तो भागा दूल्हा, थाने पहुंचकर रोते हुए सुनाई शॉकिंग कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह पूरी घटना इटावा जिले के सिविल थाने क्षेत्र विजयपुरा गांव की है। जहां शत्रुघन नाम के शख्स की 27 अगस्त यानि शुक्रवार के दिन शादी थी। लेकिन उसके साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई। शादी से पहले दूल्हे को 20 वर्षीय लड़की की तस्वीर दिखाई गई। जैसे फेरे लेने का वक्त आया तो एक दो बच्चों की मां 45 साल की महिला को मंडप में बिठा दिया। एन वक्त पर उसका घूंघट निकला और सारा राज सामने आ गया।
इस तरह की धोखाधड़ी की घटना के सामने आते ही दूल्हा सीधे थाने पहुंचा और ठगी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करायाा। पीड़ित ने बताया कि दो दलालों ने उसकी शादी कराने के लिए एक 20 साल की लड़की की तस्वीर दिखाई थी। इसके एवज में उन्होंने मुझसे 35 हजार रुपये भी एडवांस के तौर पर लिए। मेरा पूरा परिवार बहुत खुशा था कि घर में बहू आने वाली है।
दूल्हे ने बताया कि शादी की तारीख 27 अगस्त तय हुई थी। साथ उन्होंने कहा की नीलकंठ मंदिर पर ही शादी की सारी रस्में होंगी। मेरे साथ में मौसी भी थीं उन्होंने विवाह को लेकर सारी बात की। इसके बाद मैंने लड़की को शगुन के तौर पर एक हजार रुपए और एक मिठाई का डिब्बा दे दिया। काफी देर तक लड़की से बातचीत भी हुई, लेकिन उससे बात करके ऐसा नहीं लगा कि वह नकली है।
बताए समय अनुसार लड़के के घरवाले मंदिर पहुंच गए। सारी रस्में होकर जैसे ही मंडप में फेरे की रस्म होने लगीं और दुल्हन मंडप में बैठ गई। इसी दौरान दूल्हे की मां इंदिरा देवी को दुल्हन के शरीर को देखकर कुछ शक हुआ। उन्होंने दुल्हन से घूंघट उठाने को कहा तो वह 20 साल की लड़की नहीं बल्कि अधेड़ औरत थी।
दूल्हे की मां इंदिरा देवी ने बताया कि जब हमने दो बच्चों की मां से शादी करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट पर उतार आए। वह लाठी-डंडा लेकर खड़े हो गए और शादी नहीं करने से पर जान से मारन की धमकी दी। किसी तरह भागकर हम पुलिस के पास पहुंचे हैं। मामले की जांच कर रहे सिटी एसपी कपिल देव सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन जल्द ही उनको हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।