- Home
- States
- Uttar Pradesh
- खुशियों पर ग्रहण: शादी वाले दिन उठी दूल्हे की अर्थी, जिस मंडप में लगी हल्दी..वहीं से उठा जनाजा
खुशियों पर ग्रहण: शादी वाले दिन उठी दूल्हे की अर्थी, जिस मंडप में लगी हल्दी..वहीं से उठा जनाजा
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से शादी कि खुशियों के बीच दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार अपने बेटे की बारात ले जाने की तैयारियां में लगा था। इसी बीच खुशी का माहौल मातम में बदल गया और दूल्हे की मौत हो गई। जहां चंद मिनटो पहले मंगलगीत गाए जा रहे वहां चीख-पुकार सुनाई देने लगीं। देखते ही देखते घर में कोहराम मच गया और दूल्हे का सेहरा सजने से पहले उसकी अर्थी उठी गई।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह मार्मिक घटना हमीरपुर जिले के गहरौली गांव की है। जहां टूटिया कुशवाहा के बेटे अरविंद की शादी थी। पूरा परिवार बहुत खुशी था और कुछ घंटों बाद उसकी बारात निकने वाली थी। लेकिन इसी दौरान अचानक दूल्हे को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
बता दें कि दूल्हा शादी वाले दिन अपनी चार साल की भांजी को पलंग पर सुला रहा था। इसी दौरान उसने कूलर चालू किया। लेकिन करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में अरविंद को पास के एक स्वास्थ केंद्र लेकर गए। लेकिन पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिवार के लोगों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह यही कह रहे हैं कि यह कैसा संयोग है जिस दिन के लिए हम सालों से इंतजार कर रहे थे। वही दिन इस तरह हमारा सब कुछ खत्म कर देगा।
परिवर के लोगों का कहना है कि बेटे के हाथों में मेहंदी और शरीर पर हल्दी लग चुकी थी। वह अगले दिन उसकी बारात जाने वाली थी, लेकिन जिस दिन बारात निकली से उसी दिन हमें उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा।
मृतक के छोटे भाई रमेश ने बताया कि अरविंद (22) की शादी बरहरा गांव के रहने वाले चुन्ना कुशवाहा की बेटी आशा के साथ के साथ तय हुई थी। दोनों लोग बहुत खुश थे। मेरा भाई अरविंद बीए करने के बाद सूरत में एक साड़ी कंपनी में काम करते थे।