- Home
- States
- Uttar Pradesh
- हाथरस गैंगरेप: अपने ही घर नहीं जा पा रहे गांववाले, चप्पे-चप्पे पर पुलिस..तस्वीरों में देखिए किलेबंदी
हाथरस गैंगरेप: अपने ही घर नहीं जा पा रहे गांववाले, चप्पे-चप्पे पर पुलिस..तस्वीरों में देखिए किलेबंदी
- FB
- TW
- Linkdin
घटना के बाद से ही पीड़िता का परिवार डर-सहमा सा है। जहां सरकारी अफसर परिवारवालों को धमकी दे रहे हैं। वहीं इसी बीच पीड़िता के भाई ने रात को छिपकर मीडिया वालों को फोन कर अपना दर्द बयां किया। कहा-हमारे घरवालों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा है। घर से बाहर झांकने तक नहीं दे रहे, यहां तक की हमको बाथरूम तक नहीं जाने देते। ना कोई घर में आ पा रहा और ना ही बाहर जाने दे रहे हैं।
पीड़ित के परिवार पर स्थानी प्रशासन का दवाब बना रहा है। बच्ची के पिता ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि हमे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। वह हमको ना तो गांव के लोगों से मिलने दे रही है और ना ही मीडिया से कोई बात करने दे रही है।
गांव के बाहर रस्साकस्सी का माहौल है। पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी सांसदों को पुलिस ने गांव के बाहर रोक दिया गया। इस दौरान टीएमसी के सांसदों और पुलिसकर्मियों में धक्कामुक्की भी हुई।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं
पुलिस ने गांव के मेन रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा रखी है और खेत के रास्ते भी बंद कर रखे हैं। ताकि कोई अंदर नहीं जा सके।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। मीडिया को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ही रोका गया है। यहां तक की गांव की छोटी-मोटी गली में भी पुलिस तैनात है।
यह तस्वीर पीड़िता के गांव की है, जहां ग्रामीणों को अपने ही घर में जाने के लिए आईडी प्रूफ दिखाना पड़ रहा है।
यह तस्वीर पीड़ित परिवार की है। जहां घर के सभी लोगों को इस तरह से मकान में कैद कर रखा है। पीड़ित की मां की रो-रो कर आंखें लाल हो गई हैं। गला बैठ गया है। पीड़िता की भाभी ने बताया, 'डीएम साहब हमारे घर दो घंटा बैठे रहे और डराते धमकाते रहे।