- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP में भयानक हादसा: 10 लोगों की मौके पर मौत, खून से लथपथ लोग बुरी तरह चीख रहे..कई नींद में ही मर गए
UP में भयानक हादसा: 10 लोगों की मौके पर मौत, खून से लथपथ लोग बुरी तरह चीख रहे..कई नींद में ही मर गए
- FB
- TW
- Linkdin
इस वजह से हुआ दर्दनाक हादसा..
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर शनिवार सुबह में हुआ है। जिसकी वजह घना कोहरा और स्पीड बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मददद से पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद सीएम योगी ने किया यह ऐलान
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।
किसी की गर्दन कट गई तो किसी का सिर फट गया
हादसे की चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा बहुत ही दर्दनाक था, ट्रक से टकराते ही बस के परखच्चे उड़ गए। आलम यह है कि लोगों को बस की खिड़कियां तोड़कर निकाला जा रहा है। किसी की तो गर्दन कट गई तो किसी का सिर फट गया। वहीं घायलों में कई लोगों की हाथ पैर टूट गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
मरने वाले लोग एक इलाके के रहने वाले
बताया जा रहा है कि निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी, इसी दौरान आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने वह ट्रक से टकरा गई। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस मृत लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे हुए हैं।
हादसे के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह।
फिलहाल हादसे के बाद से अभी भी मौके पर अधिकारियों और आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लगी हुई है।