- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सोचने पर मजबूर कर देगी मां-बेटी के इश्क की कहानीः एक ही शख्स से प्यार और संबंध, फिर आया खतरनाक ट्विस्ट
सोचने पर मजबूर कर देगी मां-बेटी के इश्क की कहानीः एक ही शख्स से प्यार और संबंध, फिर आया खतरनाक ट्विस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, क्राइम की यह खौफनाक वारदात कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र हुई। जहां आरोपी मां-बेटी के परिजनों के कहने पर उनकी जासूसी करने वाले नवीन नाम के युवक की प्रेमी रंजीत पाले ने अपनी दोनों प्रेमिका के कहने पर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के 24 घंटों के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते ही तीनों को हिरासत में लिया।
मामले की जांच कर रहे डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि रंजीत पाले के अपनी ही कॉलोनी में रहने वालीं मां-बेटी से अवैध संबंध बन गए थे। दोनों महिलाएं रंजीत से प्यार करने लगी थीं। जब इस बात की जानकारी महिला के बेटे भरत को लगी तो उसने अपने दोस्त नवीन से दोनों की जासूसी करने के लिए बात की और कहा कि मेरी मां और बहन की एक खबर लाकर मुझे देना।
भरत के कहने पर नवीन ने रंजीत और मां-बेटी पर नजर रखने लगा और वह कब-कब प्रेमी से मिलती इसकी सारी जानकारी भरत को देता। इसके बाद भरत मां और बहन की पिटाई करने लगा। जब मामला ज्यादा बढ़ गया तो दोनों ने मिलकर जासूस नवीन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
मां-बेटी ने नवीन की हत्या करने के लिए अपने प्रेमी रंजीत को कहा। रंजीतने पूरी प्लानिंग करके पहले नवीन से दोस्ती की और फिर उसे एक दिन सुनसान इलाके में लेकर गया, जहां बिजली के तार से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शक के आधार पर रंजीत को रिमांड पर लिया। पहले तो वह मना करता रहा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारा गुनाह कबूल करते हुए जुर्म की कहानी बयां कर डाली।
हत्या के खुलासे के बाद नवीन की परिजन बिलखते हुए।