- Home
- States
- Uttar Pradesh
- PM Modi का दिखा अनोखा अंदाज : बच्चों को देख खुद को रोक नहीं पाएं, हवा में उछाला..दुलारा, देखिए शानदार तस्वीरें
PM Modi का दिखा अनोखा अंदाज : बच्चों को देख खुद को रोक नहीं पाएं, हवा में उछाला..दुलारा, देखिए शानदार तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को देखकर उनसे दुलार करने लगे। पीएम ने एक-एक बच्चे को गोदी में उठाया और उनके साथ खेलते नजर आएं।
पीएम मोदी ने एक बच्चे को कुछ देर तक गोद में भी लिए रहे। एक बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवा में उछालते हुए भी नजर आएं। बच्चों के साथ मोदी काफी घुले मिले दिखाई दिए। महिलाएं भी पीएम के हाथ में अपने बच्चे को देख काफी खुश नजर आईं।
एक प्यारा सा बच्चा पीएम मोदी की गोद में जाने के लिए आतुर हो रहा था। पीएम मोदी का बच्चों के प्रति प्रेम और अठखेलियां करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग पीएम की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स पीएम मोदी के इस जुदा अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी का दिल बहुत बड़ा है। तभी वो भारत के बाकी नेताओं से काफी अलग हैं।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस पर ट्वीट किया कि अद्भुत वात्सल्य प्रेम। घर के अभिवावक का बच्चों के प्रति यह प्रेम भाव अभूतपूर्व है। उन्होंने पीएम के इस अंदाज की काफी तारीफ की और उसे सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें। उनकी सरकार ने बेटियो को उनका हक दिया।
पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पोषण आहार से जुड़ी स्व सहायता समूहों से पूछा कि कोई तकलीफ नहीं आई? इस पर महिलाओं ने बताया कि सरकार की योजना से जुड़कर कोई परेशानी नहीं आई। कुपोषण नहीं हो, इसके लिए दूसरों को समझाते हैं। 12, 14 साल की बेटियों को समझाते हैं। मोदी ने बताया कि अगर बेटी तंदरुरूत नहीं है तो बच्चा भी तंदरुस्त नहीं होता है।