- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, 2 लड़कियों ने बीच सड़क चप्पलों से कर दी पिटाई
UP में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, 2 लड़कियों ने बीच सड़क चप्पलों से कर दी पिटाई
जालौन (उत्तर प्रदेश). हाथरस कांड के बाद जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता यूपी सरकार पर स्त्री सम्मान की दुहाई दे रहे हैं। वहीं उनकी ही पार्टी के जालौन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां उन्होंने अपनी ही पार्टी की दो महिलाओं के साथ छेड़खानी कर दी। जिसके बाद युवतियों ने जिलाध्यक्ष को बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर डाली।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, जालौन कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा पर उनकी ही पार्टी की माया और वर्षा नाम की 2 महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह उनको आए दिन फोन करके परेशान करते थे। युवतियों ने कहा कि मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। हमने पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए हमने नेता की सार्वजनिक रुप से पिटाई करने के लिए कॉल करके बुलाया। फिर उसकी पिटाई कर डाली।
बता दें कि पिटाई का यह मामला उरई कोतवाली के रेलवे स्टेशन का है। जहां युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को स्टेशन रोड पर बुला लिया जिसके बाद युवतियों ने अनुज मिश्रा को सबक सिखाने के लिये सरेराह उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजदू लोगों ने वीडियो बनाने के बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दोनों युवतियों ने बताया कि हमने इस ममले की जानकारी यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तक बात पहुंचाई। लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आरोपी अनुज के हौसले और बुलंद हो गए। इसके चलते हमको ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर बयान भी जारी किया है। जहां नेताओं का कहना है कि अनुज मिश्रा के साथ जो कुछ भी हुआ, वह राजनीतिक षडयंत्र के शिकार हुए हैं।
दोनों युवती कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की शर्ट उतार चप्पल मारती रहीं। आरोपी युवतियों से अपने लिए रहम की भीख मांगते रहे लेकिन युवतियां अपना कहर बरपाती रहीं। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने महिलाओं के पैर छूकर माफ़ी भी मांगी। इसके बाद युवतियों ने कोतवाली पुलिस सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जहां आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
इस मामले में जालौन के एसपी डॉक्टर एसपी सिंह का कहना है कि पिटाई का वीडियो उनके सामने भी आया है और युवतियों की शिकायत पर वह कार्रवाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ करेंगे। वहीं जांच के लिए यूपी कांग्रेस कमेटी ने भी एक कमेटी बनाई है।
बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कुछ दिन पहले पिटाई करने वाली माया नाम की युवती को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से निष्क्रिय बताकर हटा दिया था। पीड़ित अनुज का इस मामले पर कहना है कि माया ने अपनी खुन्नस निकालकर मेरे साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर ले, अगर मैं दोषी साबित हो जाऊं तो मुझे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए।