- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पति को दूसरी औरत के साथ देखकर भड़क गई बीवी, फिर बीच बाजार जो किया वह देखते रह गए लोग
पति को दूसरी औरत के साथ देखकर भड़क गई बीवी, फिर बीच बाजार जो किया वह देखते रह गए लोग
मेरठ (Uttar Pradesh) । दूसरी औरत के साथ शापिंग करने निकले पति को उस समय महंगा पड़ गया, जब उसकी पत्नी ने देख लिया। बीच बाजार में उसे पकड़कर पिटाई कर दिया। बताते हैं कि बात इतनी बढ़ी की पुलिस ने दोनों को लेकर थाने चली गई। जहां पति ने कुछ ऐसी बात कही की पत्नी और भड़क गई। पुलिस कर्मियों के मुताबिक वो एक ही जिद्द पर अड़ी थी कि उसे पति को जेल भेजवाना है। यह घटना नौचंदी क्षेत्र के सेंट्रल बाजार की है।

बताते हैं कि अदनान नाम का एक शख्स एक युवती के साथ बाजार में आया था। इसी बीच आयशा नाम की महिला वहां पहुंच गई, जो खुद को अदनान की बीवी बता रही थी। हंगामा करने लगी। दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारने लगे।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले गई। थाने में आयशा का कहना था कि साल भर पहले उसकी और अदनान की शादी हुई थी, कुछ समय बाद दोनों में मनमुटाव रहने लगा। इसके बाद अदनान ने उसे मायके छोड़ दिया, लेकिन आज जब उसे पता लगा कि ये किसी दूसरी महिला के साथ बाजार में है तो वो उनका पीछा करते हुए बाजार पहुंच गई।
आयशा ने कहा कि अदनान उस महिला को लेकर शोरूम में गया। काफी देर तक नहीं निकला तो वहां पहुंच गई थी। वहीं, अदनान का कहना है कि वो आयशा को तलाक दे चुका है। हालांकि अभी तलाक का केस अभी चल रहा है।
वो अपनी एक महिला मित्र के साथ बाजार में था तो आयशा कुछ लोगों के साथ आ पहुंची और बदतमीजी करने लगी, मार-पिटाई की जिससे उसे काफी चोट लगी।
आयशा ने कहा कि उसका कोई तलाक नहीं हुआ है और अदनान फर्जी तरीके से उसे तलाक दे रहा है। मैंने अभी तक किसी पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। अगर अदनान की कही बात सच है तो पेपर दिखाए। मैं उसे जेल भेजवाना चाहती हूं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।