- Home
- States
- Uttar Pradesh
- विदाई कराने ससुराल गए पति को पत्नी ने जिंदा जलाया, कुछ समय पहले हुई थी शादी, अब खुद बन गई विधवा
विदाई कराने ससुराल गए पति को पत्नी ने जिंदा जलाया, कुछ समय पहले हुई थी शादी, अब खुद बन गई विधवा
- FB
- TW
- Linkdin
अमित की करीब आठ महीने शादी संगीता से हुई। पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक शनिवार की शाम 6:30 बजे गांव के हेमंत उसे अपने साथ बुलाकर गांव के बाहर ईंट भट्टे पर पथाई का कार्य कर रहे अमित के ससुरालियों के पास ले गया। यहां राकेश, हेमंत, उसकी पत्नी संगीता, ससुर रामस्वरूप ने उसके बेटे अमित के साथ लाठी डंडों से मारपीट की।
पिता का आरोप है कि पिटाई के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर हालत में अमित को चारपाई पर डालकर उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। जहां से से परिजन उसे सोरों सीएचसी ले गए। लेकिन, उसे रेफर कर दिया गया। रविवार को अमित की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अमित अपने पत्नी संगीता को ससुराल से लाने के लिए गया था। इसी दौरान पत्नी के आने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। वहीं, मृतक के पिता की मानें तो संगीता के अवैध संबंध दूसरे से थे, जिसका पता चलने पर उनका बेटा अमित विरोध करता था। जिसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। जिससे परेशान होकर संगीता ने अपने प्रेमी रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि, घटना को अंजाम देने वाले में आरोपी रामस्वरूप ससुर है, जबकि दो अन्य आरोपी राकेश उर्फ बंटी और हेमंत संगीता के फुफेरे बहनोई हैं। इन दोनों रिश्तेदारों पर अमित को घर से बुलाकर ससुराल वालों के पास ले जाने का आरोप है।
पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे घटना के बारे में पूछताछ करने के साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।