- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मजबूरी में 2 बच्चों के बाप से करनी पड़ी शादी, दारोगा पति ने 4 दिन तक जानवरों की तरह नोंचा और फिर...
मजबूरी में 2 बच्चों के बाप से करनी पड़ी शादी, दारोगा पति ने 4 दिन तक जानवरों की तरह नोंचा और फिर...
प्रतापगढ़ (Uttar Pradesh). यूपी के प्रतापगढ़ में एक विवाहिता पति की हरकतों की वजह से कोर्ट तक पहुंच गई। आरोप है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न करता है। न्याय के लिए उसने अफसरों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन उसे कोर्ट जाना पड़ा।
17

मामला नगर कोतवाली के करनपुर का है। यहां रहने वाली महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने कहा, बेटी बड़ी हुई तो पता चला कि उसे मासिक धर्म नहीं आ रहा है।
27
एम्स में दिखाया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। सभी जगह डॉक्टरों ने कहा कि बेटी मां नहीं बन सकती। जिसके बाद हमने फैसला किया कि बेटी की शादी उसी से करेंगे जिसके बच्चे हों, लेकिन पत्नी न हो।
37
काफी खोज के बाद लालगंज इलाके में एक युवक मिला। उसके 2 बच्चे हैं, पत्नी का देहांत हो चुका है। वो प्रयागराज एसटीएफ में दरोगा है। जब हम उसके पास रिश्ता लेकर गए तो उसने भी तुरंत हामी भर दी। जिसके बाद 5 अक्टूबर 2019 को हमने बेटी की शादी दरोगा से कर दी। दहेज में काफी सामान भी दिया।
47
पीड़िता ने कहा, शादी के बाद 2-4 दिन तो दरोगा ने पत्नी का सुख लिया, लेकिन फिर मनमानी पर उतर आया। विरोध के बावजूद वो रोज जबरजस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा। मैं जिस दर्द से गुजर रही थी, उसका पति पर कोई फर्क नहीं था।
57
मां बनने का सुख पहले ही भगवान ने छीन लिया था और अब पति द्वारा ऐसा दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा था। तंग आकर मैंने मां को फोन पर आपबीती बताई। पिता मुझे लेने ससुराल आ गए। काफी जद्दोजहद के बाद आरोपी ने सादे कागज पर मुझसे और पिता से साइन कराने के बाद मुझे जाने दिया। साथ में धमकी दी कि अगर कोई कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा।
67
मायके आने के बाद मैं प्रयागराज और प्रतापगढ़ के पुलिस अफसरों से मिली अपनी आपबीती बताई, लेकिन मामला स्टाफ के दरोगा का होने के चलते कहीं सुनवाई नहीं हुई। थकहारकर मैंने रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजते हुए कोर्ट की शरण ली।
77
वहीं, कोर्ट द्वारा पति को तलब किए जाने के बाद पेशबंदी करते आरोपी ने प्रयागराज के कैंट थाने में मुझे किन्नर बताते हुए केस दर्ज करवाया है। आरोपी हाल ही में अमेठी में गिरतार हुए फर्जी कमिश्नर का छोटा भाई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos