- Home
- States
- Uttar Pradesh
- इंटरनेट सनसनी बना CM योगी का ये पालतू कुत्ता, है वेजीटेरियन-खाता है मंदिर में बना खाना
इंटरनेट सनसनी बना CM योगी का ये पालतू कुत्ता, है वेजीटेरियन-खाता है मंदिर में बना खाना
सीएम योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता कालू इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, बीते दिनों सीएम योगी गोरखपुर गए थे, जहां वो कालू को दुलार करते और पनीर खिलाते नजर आए। यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद कालू किसी सेलिब्रिटी की तरह खूब वायरल हो रहा है।
14

ब्लैक लैब्राडोर इस कुत्ते का नाम कालू है। इसे सीएम योगी के बेहद करीब बताया जाता है।
24
सीएम जब भी गोरखपुर जाते हैं तो इससे दुलार करना नहीं भूलते। इससे पहले सीएम योगी के पास राजा बाबू नाम का एक पालतू कुत्ता था। जिसकी अचानक मौत होने से वे काफी दुखी हो गए थे।
34
दिसंबर 2016 में कालू को गोरक्ष मंदिर में लाया गया। इसके तीन महीने बाद मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन गए। इसलिए कालू को योगी के लिए लकी भी माना जाता है।
44
सीएम योगी को कालू दिल्ली के एक मंदिर में श्रद्धालु ने तोहफे में दिया था। सीएम बनने से पहले योगी खुद उसकी सेवा करते थे। कालू पूरी तरह से वेजीटेरियन है। वह दूध और रोटी के अलावा मंदिर में बना हुआ खाना खाता है। योगी के सहयोगी हिमालय गिरी उसकी देखभाल करते हैं। बदलते मौसम से उसकी सुरक्षा के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos