- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण में पहुंचे ये VVIP, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम हुए शामिल
Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण में पहुंचे ये VVIP, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम हुए शामिल
ट्रेंडिंग डेस्क. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Up election) में शानदार जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण किया। योगी आदित्यनाथ (yogi adithynath) को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर सदर से विधायक बने हैं। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रपण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के सीएम भी पहुंचे। आइए देखते हैं सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन से VVIP पहुंचे।
| Published : Mar 25 2022, 04:32 PM IST / Updated: Mar 25 2022, 06:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के बाद बधाई देते हुए पीएम मोदी।
पीएम मोदी के मंच पर पहुंचे ही वहां मौजूद सभी नेताओं ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया। पीएम मोदी के साथ मंच पर आते हुए योगी आदित्यनाथ।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पहुंचे। जयराम ठाकुर से बातचीत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में कई केन्द्रीय मंत्री भी पहुंचे। लखनऊ से सांसद और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मंच पर दिखाई दिए।
लखनऊ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे। असम के सीएम हेमंत शर्मा बिस्वा और उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके में शामिल हुए।
त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रजिस्टर में साइन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
शपथ ग्रहण करते हुए भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह। इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।