- Home
- States
- Uttar Pradesh
- गणतंत्र दिवस पर पहले नंबर पर आई है राम मंदिर की ये झांकी, अब पूरे प्रदेश में घुमाएगी योगी सरकार
गणतंत्र दिवस पर पहले नंबर पर आई है राम मंदिर की ये झांकी, अब पूरे प्रदेश में घुमाएगी योगी सरकार
लखनऊ ( Uttar Pradesh) । दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकाली गई राज्यों की झांकियों में से यूपी से शामिल राम मंदिर की भव्य झांकी को पहला स्थान मिला है। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस झांकी को पूरे प्रदेश में घुमाने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस समय पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान चल रहा है। ऐसे में सीएम के इस निर्णय से भी राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ी संख्या मं चंदा आ सकता है।

26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकाली गईं झांकियों में उत्तर प्रदेश की ओर से तैयार की गई झांकी अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर मॉडल पर आधारित थी।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने प्रथम स्थान पाने वाली झांकी का पुरस्कार उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल व सूचना निदेशक शिशिर समेत पूरी टीम को दिया।
राजपथ पर निकाली गई उत्तर प्रदेश की झांकी के पहले हिस्से में भगवान वाल्मीकि की एक बड़ी प्रतिमा के साथ ग्रंथ रखा गया था। इसके बाद मंदिर का मॉडल दिखा, इतना ही नहीं झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे थे।
झांकी में चित्रों (वॉल पेंटिंग्स) में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहिल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखलाया गया था।
बताते चले कि पहली बार राजपथ पर भगवान राम की झांकी निकली गई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और सोशल मीडिया में इस झांकी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला स्थान मिलने पर सूचना निदेशक ने उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग और पर्यटन विभाग की टीम को बधाई दी थी। विजेताओं को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।