- Home
- States
- Uttar Pradesh
- योगिता हत्याकांड: फोन पर अक्सर डॉक्टर को धमकाता था हत्यारा, मर्डर से कुछ देर पहले जानें क्या हुई थी बात
योगिता हत्याकांड: फोन पर अक्सर डॉक्टर को धमकाता था हत्यारा, मर्डर से कुछ देर पहले जानें क्या हुई थी बात
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली डॉ योगिता आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में पीजी की छात्रा था। बीते 19 अगस्त को डौकी थाना क्षेत्र में उसका शव मिला था। मामले में पुलिस ने जालौन में तैनात डॉ विवेक तिवारी को गिरफ्तार किया था। वह कानपुर के किदवईनगर का रहने वाला है।
डॉ विवेक ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। उधर डॉ विवेक के सेलफोन से पुलिस को चौंकाने वाली बातें पता चली हैं। विवेक ने पुलिस को बताया था कि योगिता से उसका 7 साल से संबंध था, लेकिन उसे शक था कि योगिता किसी और से बात करती है। इसको लेकिन उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।
पुलिस को डॉ विवेक के फोन से ऑडियो काल रिकॉर्डिंग मिली है। रिकॉर्डिंग में वह कह रहा है...'मैं तुम्हारा फोन काफी देर से मिला रहा हूं...किससे इतनी देर बात करती रहती हो... दो-दो घंटे क्यों बिजी रहता है फोन...।'' डॉ. योगिता का जवाब आता है... "पापा से बात कर रही थी, उनके कहने पर वीडियो कॉल किया था।" विवेक कहता है "इतनी देर कौन वीडियो कॉल पर बात करता है। यह तो हो नहीं सकता। सच बताओ, किससे बात करती है?"
हत्या के कुछ देर पहले दोनों की बातचीत हुई थी उसके इभी रिकॉर्डिंग विवेक के फोन में मिली है.. डॉ. विवेक कह रहा है "योगिता, कहां पर हो, मैं घर के बाहर आ गया हूं, जल्दी आ जाओ।" इस पर योगिता का जवाबा आता है... "मैं घर पर ही हूं, दो मिनट में बाहर आ रही हूं।" इसके बाद फोन पर बात करते हुए बाहर निकल आई, इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है
पुलिस के अनुसार विवेक तिवारी अपने मोबाइल में वाइस रिकॉर्डिंग लगाकर रखता था। अप्रैल से ही योगिता और विवेक में अनबन बढ़ गई थी। इसका पता योगिता और विवेक से मोबाइल की कॉल डिटेल से चला है। दोनों में बातचीत न के बराबर है। अप्रैल से पहले की एक क्लिप है जिसमें योगिता और विवेक की बातचीत हैं। क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि विवेक के मोबाइल से मिलीं चार ऑडियो क्लिप फोरेंसिक लैब भेजी जाएंगी।