1 कोरोना मरीज बना सकता है 59 हजार लोगों को बीमार, इतने खतरनाक ढंग से फैलता है ये वायरस
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, वहीं इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यूरोप में इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं, इंग्लैंड और दूसरे देशों में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है। इसी बीच, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इन्टेंसिव केयर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर हग मॉन्टगोमरी का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से होता है। चैनल 4 को दिए एक इंटरव्यू में डॉक्टर मॉन्टगोमरी ने कहा कि कोरोना का वायरस एक आदमी से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति 59,000 लोगों को संक्रमित कर सकता है। यही वजह है कि इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं। डॉक्टर मॉन्टगोमरी ने कहा कि इस वायरस के इतनी तेजी से फैलने की वजह से ही लोगों को घर में रहने को कहा जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति अपनाई जा रही है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,000 मामले सामने आए हैं, जिनमें 422 लोगों की मौत हो गई है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन में कोरोना से होने वाली मौतों में छह गुना वृद्धि हुई है। इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिग की नीति पर पूरी तरह अमल नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर मॉन्टगोमरी का कहना है कि अगर लोगों ने खुद को आइसोलेट नहीं किया तो इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। तस्वीरों में देखें कोरोना के भयानक रूप लेने के बावजूद लोग बाहर निकलने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
110

कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है, इसके बावजूद वे बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।
210
जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें समझाने और वापस घरों में भेजने के लिए पुलिस को कोशिश करनी पड़ रही है।
310
कोरोना का खतरा बढ़ने के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं और पार्कों में जाकर एक्सरसाइज कर रहे हैं।
410
घर से बाहर निकल कर बैठे लोगों को वापस घर में जाने के लिए समझाती पुलिस।
510
सार्वजनिक स्थलों और मॉल्स में वैसे तो लोगों का आना कम हुआ है, फिर भी उन पर नजर रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है।
610
कोरोना से संक्रमित एक ठीक हो चुके मरीज के साथ एक हेल्थ वर्कर। आइसोलेशन में रहने और कुछ दवाइयों के इस्तेमाल से यह बीमारी ठीक हो जाती है। इससे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है।
710
एक डॉक्टर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए ब्लड का सैंपल देख रही है।
810
आइसोलेशन में रहने की नीति अपनाए जाने के बावजूद लोगों को जरूरत की चीजें लेने मॉल और स्टोरों में जाना ही पड़ रहा है। एक जगह ज्यादा लोगों के जुटने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
910
कोरोना के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करता एक हेल्थ वर्कर।
1010
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इन्टेंसिव केयर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर हग मॉन्टगोमरी का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैलता है। इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नीति सबसे सही है।
Latest Videos