इन 10 देशों की हवा में घुला कोरोनावायरस, जानें भारत में सांस लेना है कितना सुरक्षित?
हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस अब दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है। दुनिया के कई देशों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं। ऐसे में जर्मनी के हमबोल्ड्ट यूनिवर्सिटी और रोबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने एयर ट्रैफिक पैटर्न के आधार पर उन 10 देशों की लिस्ट जारी की है, जहां कोरोनावायरस सबसे ज्यादा फ़ैल सकता है। इस लिस्ट में वैसे तो 20 देशों को शामिल किया गया है लेकिन सबसे ज्यादा चिंता टॉप 10 देशों को है। बता दें कि ये वायरस चीन से अन्य देशों में वहां से आए लोगों के जरिये फैला है। ऐसे में जिस देश में सबसे ज्यादा फ्लाइट्स चीन से आई, उसे सबसे ऊपर जगह मिली है। इस लिस्ट में भारत भी शामिल है। आइये बताते हैं कौन से हैं वो देश, जहां सबसे ज्यादा फैलेगा कोरोनावायरस का कहर...
111

इस लिस्ट में सबसे पहली जगह थाईलैंड को दी गई है। टूरिस्ट प्लेस थाईलैंड में चीन से आए लोगों की वजह से वायरस फ़ैल रहा है। यहां खतरे का प्रतिशत 2.179 है।
211
लिस्ट में दूसरा स्थान जापान को दिया गया है। यहां खतरे का प्रतिशत 1.715 रखा गया है।
311
साउथ कोरिया को तीसरे नंबर पर रखा गया है। यहां खतरे का प्रतिशत 1.101 रखा गया है।
411
हांगकांग जो कि लिस्ट में चौथे स्थान पर है, वहां खतरे का प्रतिशत 0.980 रखा गया है।
511
ताइवान पांचवे नंबर पर है। यहां खतरे का प्रतिशत 0.923 है।
611
अमेरिका लाख कोशिशों के बाद भी छठे नंबर पर है। यहां खतरे का प्रतिशत 0.787 रखा गया है।
711
वियतनाम में 0.750 प्रतिशत खतरे का प्रतिशत रखा गया है, जिसके आधार पर उसे सातवां स्थान मिला है।
811
मलेशिया में कोरोना का कहर तेजी से फ़ैल रहा है। यहां खतरे का प्रतिशत 0.684 है। इसके साथ ही वो आठवें स्थान पर है।
911
सिंगापुर को नौंवें स्थान पर रखा गया है। यहां खतरे का प्रतिशत 0.540 है।
1011
कंबोडिया को दसवें नंबर पर रखा गया है। यहां खतरे का प्रतिशत 0.504 प्रतिशत रखा गया है।
1111
बात अगर भारत की करें तो इस लिस्ट में वो ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मकाउ , फिलीपीन्स, रूस और कनाडा के बाद सत्रहवें स्थान पर आता है। खासकर दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट से ये वायरस देश के अन्य कोनों में फैलने की आशंका जताई गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos