- Home
- Viral
- मौत के बाद आलीशान महल सहित 4 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गया कुंवारा रेपिस्ट, 130 लोगों का दावा- वो मेरा पिता था
मौत के बाद आलीशान महल सहित 4 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गया कुंवारा रेपिस्ट, 130 लोगों का दावा- वो मेरा पिता था
- FB
- TW
- Linkdin
इस रेपिस्ट का नाम जेफरी एप्सटीन है। एक वेबसाइट ने उसकी करोड़ों की सम्पति के वारिस की ऑनलाइन तलाश जारी की। जिसमें अभी तक 130 लोगों ने संपत्ति पर दावा करते हुए जेफरी को अपना पिता बताया।
इस करोड़पति रेपिस्ट ने पिछले साल अगस्त महीने में मेनहट्टन जेल में आत्महत्या कर ली थी। इसने कभी शादी नहीं की और ना ही उसका कोई बच्चा है। ये इस मेन्शन का मालिक है।
जेफरी की मौत के बाद मोर्स गेनीलॉजिकल सर्विसेज ने एक वेबसाइट शुरू की और उसपर लोगों से खुद को इस रेपिस्ट से रिश्ता साबित कर संपत्ति पर हक़ जताने का ऑफर दिया।
तब से लेकर अब तक कुल 386 लोगों ने संपत्ति पर हक़ जताया है, जिसमें से 130 ने इस रेपिस्ट को अपना पिता बताया।
जेफरी अपने पीछे 4 करोड़ 82 लाख की संपत्ति छोड़ गया है, जिसमें मेनहट्टन में एक आलिशान बंगला और 75 एकड़ का एक पूरा आइलैंड शामिल है।
जेफरी को पीडोफाइल कहा जाता था। ऐसा इसलिए कि इस रेपिस्ट का ज्यादातर शिकार बच्चे होते थे। ये बच्चों के प्रति आकर्षित हो जाता था। इसने अपनी लाइफ में करोड़ों की संपत्ति बनाई।
मेनहट्टन जेल में बच्चों की तस्करी के कारण ही भेजा गया था। जब उसकी मौत हुई तो उसके डीएनए को स्टोर कर लिया गया। लोगों को भरोसा है कि जो शख्स सेक्स इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से है, वो जरूर किसी न किसी बच्चे का पिता होगा। ऐसे में लोग इसकी सम्पति के लिए आगे जरूर आएंगे।
इसके बाद डीएनए फर्म ने ऑनलाइन लोगों से खुद को जेफरी का रिश्तेदार होने के दावे को आमंत्रित किया। अभी तक 386 लोग इसके लिए सामने लिए सामने आ चुके हैं। असली मालिक की पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही होगी।
जेफरी के ऊपर कुछ कर्ज भी थे जिसे उनकी महंगी गाड़ियों को बेचकर, जिनमें बेंटले, मर्सिडीज और तीन शेवरलेट शामिल हैं, चुकाया जा चुका है। इसके बाद भी अभी इसके नाम करोड़ों की सम्पति है।
जेफरी के ऊपर अभी तक दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही जेफरी की प्रॉपर्टी में हिस्सा भी माँगा है। लेकिन अभी तक कानूनी तौर पर कुछ सांइट नहीं हो पाने के कारण उसके संपत्ति के असली मालिक की तलाश जारी है।