- Home
- Viral
- ऊपर से नीचे तक एक जैसी दिखती हैं ये तिड़वा बहनें, लोगों ने कहा- बीवी-साली में पति को हो जाएगी भारी कंफ्यूजन
ऊपर से नीचे तक एक जैसी दिखती हैं ये तिड़वा बहनें, लोगों ने कहा- बीवी-साली में पति को हो जाएगी भारी कंफ्यूजन
हटके डेस्क: आपने आजतक कई जुड़वा भाई-बहनों को देखा होगा। ये कुछ ही सेकंड्स के अंतराल में पैदा होते हैं। हालांकि, ऐसा काफी कम होता है जब इन भाई-बहनों की शक्ल एक जैसी दिखती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जुड़वा नहीं तिड़वा बहनें चर्चा में हैं। ये बहनें हूबहू एक जैसी दिखती हैं। तीनों का चेहरा, फिगर सब एक जैसा दिखता है। ये आइडेंटिकल ट्रिप्लेट्स इतनी सिमिलर दिखती हैं कि लोग भी कन्यूज हो जाते हैं। अपने लुक्स के कारण तीनों कई बार अन्य लोगों पर प्रैंक्स करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर इन हॉट बहनों की जोड़ी वायरल हो रही है...

नीदरलैंड के निजमेंगेन में रहने वाली सैम, फाय और मेल को काफी कम ही अलग-अलग देखा जाता है। ये तीनों काम से लेकर जिम तक में एक साथ जाती हैं।
18 साल की इन बहनों का एक रूल है। ये तीनों एक-दूसरे से डिस्कस किये बिना कभी बाहर नहीं जाती। कहीं भी निकलने से पहले तीनों एक साथ डिसाइड करती हैं कि उन्हें क्या पहनना है?
इन बहनों के पास हर ड्रेस के तीन सेट होते हैं। एक जैसे ही कपड़े तीनों पहनते हैं। बस उनका रंग अलग-अलग होता है।
इन तीन बहनों में से फाय के आंखों के नीचे मौजूद एक निशान से ही वो अन्य दोनों से अलग पहचान में आ जाती हैं। वरना तीनों में कोई अंतर नहीं है।
सैम का कहना है कि उन तीनों की ज्यादातर पसंद मिलती है। तीनों हर काम एक साथ करती हैं। लेकिन कन्फ्यूजन से बचने के लिए तीनों अलग-अलग रंग के कपड़े पहनती है।
अपने प्रॉम नाइट पर तीनों बहनों ने एक जैसी ड्रेस ही पहनी थी। तीनों ने 40 से 50 ड्रेस ट्राई की थी, लेकिन लास्ट में तीनों को एक ही ड्रेस पसंद आई।
तीनों एक जैसी ड्रेस और एक जैसी दिखने के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। तीनों को लोग कई बार टोक भी देते हैं।
इनकी मां ने उनके इस फैसले से नाराजगी जताई थी। फिर भी इन बहनों ने एक कपड़े पहनना जारी रखा।
फाय ने बताया कि इनकी मां चाहती है कि तीनों अलग-अलग काम करें। लेकिन जब हम तीनों साथ होते हैं तो सारी चीजें बेस्ट होती हैं।
तीनों जिम में एक ही तरह के लेकिन अलग--अलग रंग के कपड़ों में आती हैं। इंस्ट्रक्टर इन कपड़ों से ही तीनों की पहचान कर पाते हैं।
तीनों का कहना है कि जब ये अलग-अलग कपड़े पहनती हैं तो काफी कन्फ्यूजन हो जाती है। बात अगर इनकी दूसरी आदतों की करें, तो तीनो ही वेजिटेरियन हैं। साथ ही कई बार तीनों अलग-अलग हेयर स्टाइल के साथ अपना लुक भी बदल लेती हैं।
इनकी तस्वीरों पर लोग अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इनके हसबैंड को सबसे ज्यादा परेशानी होगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News