सड़क से अपनी मौत को उठा घर ले आई लड़की, आधी रात सोते हुए चबा गया जिंदा
- FB
- TW
- Linkdin
मामला यूके के बर्मिंघम से सामने आया, जहां 25 साल की किएरा लाड़लो को उसके पालतू कुत्ते ने चबाकर मौत दे दी। किएरा कुछ दिनों पहले ही इस कुत्ते को सड़क से उठाकर अपने घर लाई थी। कुत्ते ने लड़की को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
द सन की खबर के मुताबिक, किएरा की रिलेटिव ने घटना की पूरी डिटेल अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। उसने लिखा कि किएरा के पास पहले एक पिट बुल था। लेकिन उसकी मौत कैंसर से हो गई थी।
किएरा अपने पिटबुल को काफी मिस करती थी। इस वजह से जब उसकी नजर सड़क पर लावारिस घूम रहे दूसरे पिटबुल पर पड़ी, तो वो उसे उठाकर अपने घर ले आई। उस दौरान किएरा को अंदाजा भी नहीं था कि वो अपनी मौत को घर ला रही है।
इसकी अगली रात किएरा के पड़ोसियों को उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। उसके घर के सभी लोग बाहर गए थे और किएरा घर में अकेली थी। जब चीखें आई तो लोगों को लगा कि घर में कोई चोर घुस आया है। लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें खौफनाक मंजर नजर आया।
जिस कुत्ते को बचाकर किएरा अपने घर के आई थी, उसी ने उसे जिंदा चबा लिया। आवारा पिटबुल ने किएरा के हाथ चबा कर चेहरे पर अटैक कर दिया। ये अटैक तब किया गया जब किएरा नींद में सो रही थी।
किएरा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। इस घटना ने आसपास के सभी लोगों को हैरान कर दिया। किएरा अपने पड़ोसियों के बीच अपने हंसमुख नेचर के कारण फेमस थी। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि भलाई के चक्कर में उसकी मौत हो गई।