- Home
- Viral
- बेटी के बाद अब दुबारा मां बनने वाला है ये मर्द, पति की 1 गलती के कारण अनजाने में हो गया प्रेग्नेंट
बेटी के बाद अब दुबारा मां बनने वाला है ये मर्द, पति की 1 गलती के कारण अनजाने में हो गया प्रेग्नेंट
- FB
- TW
- Linkdin
ट्रांसजेंडर केडेन अपने प्रेजेंट प्रेमी 29 साल के डोमिनिक के बच्चे की मां बनने वाले हैं। अभी उसके गर्भ में 7 हफ्ते का शिशु पल रहा है।
केडेन ने 2009 में औरत से मर्द का ट्रांसफॉर्मेशन शुरू किया था। इस बीच मार्च 2013 में वो प्रेग्नेंट हुआ और एक बेटी अज़ाएलिए को जन्म दिया।
एक बच्ची के पिता ने अपने प्राईवट पार्ट की सर्जरी नहीं करवाई थी। उसने अपने फीमेल रिप्रॉडक्टिव ऑर्गन्स भी चेंज नहीं करवाया था। उस समय उसके पास इस सर्जरी के लिए पैसे नहीं थे। इसी बीच वो प्रेग्नेंट हो गया था।
केडेन की बचपन की तस्वीर। वो लड़की के रूप में जन्मा तो था लेकिन जल्द ही समझ गया कि उसके अंदर मर्द छिपा है।
इस कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए ख़ुशी जताई। लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस कपल का, खासकर केडेन का मजाक बनाया।
केडेन के होने वाले बच्चे की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट। चूंकि उसकी बॉडी में अभी भी यूट्रस है, इस कारण वो प्रेग्नेंट हो गया।
ऑनलाइन लोगों द्वारा मजाक बनाए जाने के बाद भी केडेन और उसका पार्टनर इस बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड है। दोनों बेबी शावर की तैयारी कर रहे हैं।
20 साल की उम्र में केडेन को लगा कि वो मर्द बनना चाहता है। इसके तीन साल के बाद उसने दवा लेकर मर्द बनना शुरू कर दिया था।
प्रेग्नेंसी से पहले केडेन की तस्वीर। उन बताया कि उसका फूला पेट देख लोग उसका काफी मजाक बनाते हैं।
सेकंड प्रेग्नेंसी से पहले केडेन की तस्वीर।
केडेन ने ये भी जानकारी दी कि उसे अबॉर्शन के लिए ऑफर दिया गया। जिसमें वो 28 हफ्ते तक में इस बच्चे से छुटाकार पा सकता है।