- Home
- Viral
- चीन के इस एक कदम से कोरोना से बच गए 7 लाख लोग, अगर नहीं किया होता ऐसा तो और भी विकराल रूप ले लेता वायरस
चीन के इस एक कदम से कोरोना से बच गए 7 लाख लोग, अगर नहीं किया होता ऐसा तो और भी विकराल रूप ले लेता वायरस
| Published : Apr 02 2020, 01:13 PM IST / Updated: Apr 03 2020, 10:28 AM IST
चीन के इस एक कदम से कोरोना से बच गए 7 लाख लोग, अगर नहीं किया होता ऐसा तो और भी विकराल रूप ले लेता वायरस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
कोरोना वयारस के संक्रमण के मामले सामने आने पर चीन ने सख्ती से क्वारंटाइन लागू किया और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी। साथ ही, दूसरी जगहों से भी लोगों का आना-जाना बंद कर दिया। वुहान की एक खाली पड़ी सड़क।
211
कोरोना के फैलते ही वुहान से लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई। एक सुनसान सड़क से पूरी तरह सुरक्षा उपायों को अपना कर गुजरते दो लोग। यह चित्र कोरोना के फैलने के शुरुआती दौर का है।
311
कोरोना का संक्रमण जब शुरुआती दौर मे था, तब जरूरी काम से लोगों को निकलने की छूट दी गई थी, लेकिन बाद में इस पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई।
411
कोरोना की जांच और उसके इलाज के लिए भी तेजी से कदम उठाए गए। बड़ी संख्या में नए अस्पताल खोल कर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया गया।
511
चीन में कोरोना वुहान के मीट मार्केट से फैला। वुहान में सी-फूड का बड़ा मार्केट है। जब कोरोना का संक्रमण फैला तो मीट की दुकानों को बंद करवा दिया गया।
611
वुहान के पूरी तरह से बंद पड़े बाजार से गुजरता एक शख्स।
711
वुहान का मीट और मछली मार्केट। यहीं से कोरोना का वायरस फैला जो अब पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है।
811
वुहान का क्रेमोटोरियम। चीन के सोशल एक्टिविस्ट्स का दावा है कि यहां रोज 500 शव लाए जाते थे, लेकिन सच्चाई क्या है, यह कह पाना मुश्किल है।
911
वुहान में एक कोरोना पीड़ित को हेल्थ वर्कर अस्पताल ले जा रहे हैं। चीन में कोरोना के शिकार लोगों को हर जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई।
1011
कोरोना पर काबू पा लेने के बाद चीन के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स ने मार्च निकाल कर खुशी मनाई।
1111
चीन के कोरोना से प्रभावित शहरों में बड़े पैमाने पर डिसइन्फेक्शन का अभियान चलाया गया। इससे भी इसका संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सका।